गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर में जिला स्तर पर होने वाली इंवेस्टर्स समिट पहले 20 जनवरी को होनी थी, लेकिन आचार संहिता प्रभावी हो जाने के कारण परमिशन के लिए आवेदन किया गया है। गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि गोरखपुर जिले में होने वाली इंवेस्टर्स समिट में लगभग 25,000 करोड़ का इंवेस्टमेंट आएगा। इनमें 108 इंवेस्टर्स का एमओयू हो चुका है। इंवेस्टर समिट में बाहर से भी उद्यमियों को बुलाया जा रहा है। गोरखपुर में मिलने वाली सुविधाओं एवं निवेश में छूट की जानकारी देने के लिए एक्सपर्ट बुलाए जाएंगे। गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया, सड़कों का जाल बिछ जाने से भी लोग यहां इंवेस्ट करना चाहते हैं। उन्हें इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि बड़ी कंपनियां यहां निवेश करने आ रही हैं। यही नहीं औद्योगिक गलियारा के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। नई टेक्सटाइल नीति एवं औद्योगिक नीति के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। वहीं जिला उद्योग केंद्र भी इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुटा है और उद्यमियों से इसके लिए संपर्क कर रहा है।
इंवेस्टर्स कंपनी- इंवेस्टर्स नेम - इंवेस्टमेंट - एम्प्लॉयमेंट
1- इंडियन ऑयल कारपोरेशन - संजीव कक्कर - 1800 - 50
2-आरजी स्ट्रैटजी ग्रुप - प्रवीण गोयल - 1772 - 1200
3-वरुण बेवेरेज लिमि। - कमलेश कुमार जैन - 1071 - 250
4-केक कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डिर्स - जगदीश कुमार आनंद - 600 - 600
5-नाइन हाईजीन केयर प्राइवेट लिमि। - गौरव बथवाल - 500 - 2000
6-इंडियन टैैंकर्स प्रा.लि। नौशाद अहमद - 400 - 40
7-जालान उद्योग लिमिटेड - ओम प्रकाश जालान - 400 - 600
8-इंडियन ग्लाइकोल लि। - सुनील मिश्रा - 400 - 1200
9-एडी स्टेट डेवलपर्स - शोभित मोहन दास - 300 - 600
10-एबीआर पेट्रो प्रोडक्टर्स लि.- अशोक कुमार शा - 300 - 2000
11-केयान डिस्टिलिरी - विनय कुमार सिंह - 1200 - 700