- हॉस्पिटल को बनाया जाएगा बेहतर
- मूल्यांकन में बेहतर रही ग्रेडिंग तो मिलेगा इनाम
GORAKHPUR: सरकारी हॉस्पिटलों को प्राइवेट जैसा रुप देने और मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा ही कायाकल्प योजना में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, गोरखपुर का भी चयन किया गया है। योजना के तहत डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मौजूदा सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास होगा। राज्य और केंद्र सरकार के मूल्यांकन में ग्रेडिंग बेहतर रही तो 15 लाख रुपए इनाम के साथ ही मनमाफिक उपकरण व अन्य सुविधाएं मिलेंगी। यह जानकारी मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की बैठक के दौरान एसआईसी डॉ। एचआर यादव ने दी।
बनाई्र गई कमेटी
लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय क्वालिटी एश्योरेंस प्रशिक्षण कैंप में चिकित्सीय के कई पहलुओं पर चर्चा हुई थी। एसआईसी डॉ। एचआर यादव ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत कार्यो को सौ फीसदी पूर्ण करने के लिए जिला अस्पताल में चिकित्साधिकारी डॉ। एके श्रीवास्तव की अगुवाई में एक कमेटी गठित की। कमेटी में सभी विभागों के एक-एक डॉक्टर्स और एंप्लाइज शामिल होंगे।
क्लीन एण्ड ग्रीन हॉस्पिटल
योजना के तहत साफ-सफाई, बाथरूम की सफाई, जैविक कचरे का निस्तारण और विषाणु जनित रोगों तथा परिसर में इधर-उधर घूमने वाले जानवरों पर रोक लगानी है। क्लीन एण्ड ग्रीन हॉस्पिटल भी कह सकते हैं। इसके अलावा मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी।
तीन माह में दिखेगा चकाचक
सरकार ने इस योजना के तहत सौंपे गए कार्यो को पूर्ण करने के लिए छह से नौ महीने का समय निर्धारित किया है। हालांकि एसआईसी ने दिसम्बर 2015 तक का समय मांगा है। उनका कहना है कि अधिकतर कार्य पहले ही हो चुके हैं। शेष कार्य चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के सहयोग से पूर्ण कर लिए जाएंगे।