- अस्पताल के विभिन्न वार्डों में बेड फुल
- पेशेंट्स की बढ़ी परेशानी
GORAKPUR: जिला अस्पताल में फ्राइडे मार्निग को अचानक पेशेंट्स की संख्या बढ़ने से इमरजेंसी, आर्थो मेल और फिमेल वार्ड भर गए। जिसकी वजह से डॉक्टर्स पेशेंट्स को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर रहे थे। इससे पेशेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
साढे तीन सौ बेड वाले डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सभी वार्ड भर गए हैं। हॉस्पिटल के इमरजेंसी, आर्थो मेल और फिमेल वार्ड में एक भी बेड नहीं खाली था। उधर इलाज के लिए आये पेशेंट्स को बाहर के लिए भेज दिया जा रहा था। कुशीनगर से आये विनोद ने बताया कि भाई प्रमोद गंभीर रूप से घायल थे। इनका इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल पहुंचा लेकिन बेड खाली न होने से मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। सहजनवां की आरती देवी ने बताया कि मेरे पति शम्भू एक हादसे में घायल हो गए हैं। एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंची लेकिन यहां वार्ड में बेड नहीं खाली था। जिससे काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
कुसम्ही के प्रवीण निषाद ने बताया कि मेरी पत्नी संगीता की हालत खराब थी। फैमिली मेंबर्स के साथ हॉस्पिटल पहुंचा। इमरजेंसी में उपचार कराने के बाद एडमिट कराने की बात की गई लेकिन डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।
गर्मी की वजह से अस्पताल में कई मर्ज के पेशेंट्स की संख्या बढ़ रही है। जिसकी वजह से बेड खाली नहीं है। इस दशा में न्यू बिल्डिंग के आई वार्ड में पेशेंट को शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही कुछ बेड और खाली कराए गए है।
डॉ। एचआर यादव, एसआईसी