- एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ने दी जानकारी
- सोमवार से पर्चा दाखिल कर सकेंगे अधिवक्ता
GORAKHPUR: जिला अधिवक्ता एसोसिएशन का इलेक्शन 17 जून को होगा। शनिवार को एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रमाशंकर तिवारी यह जानकारी दी। बताया कि सोमवार और मंगलवार को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच आठ जून को होगी। उसी दिन प्रत्याशी नाम वापसी का पर्चा उठा सकेंगे। मतदान सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक एसोसिएशन सभागार में होगा। मतदान के बाद शाम पांच बजे से मतगणना करके विजेताओं के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।
नहीं लगा सकेंगे पोस्टर, बैनर
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ने कहा है कि चुनाव आचार संहिता का अनुपालन हर प्रत्याशी को करना होगा। प्रत्याशी या उनके समर्थक सभागार, पुस्तकालय, कचहरी परिसर में पोस्टर, बैनर, होर्डिग्स, पंपलेट नहीं लगा सकेंगे। चुनाव के दौरान मतदाताओं को बार काउंसिल का प्रमाण पत्र, परिचय पत्र, जिला अधिवक्ता एसोसिएशन का परिचय पत्र साथ रखना होगा। नामांकन पत्रों के साथ जरूरी प्रमाण पत्रों को संलग्न करना जरूरी है। पर्चे की जांच के दौरान जरूरत पड़ने पर मूल प्रमाण पत्र की जांच की जा सकती है। एल्डर्स कमेटी की बैठक में चेयरमैन के साथ-साथ दशरथ त्रिपाठी, सूरज प्रसाद, रमाकांत राय, शशिकांत शुक्ल शामिल रहे। एल्डर्स कमेटी ने निर्णय लिया कि हरिमोहन धर द्विवेदी, श्रीभागवत, नवीन कुमार श्रीवास्तव को चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए नामित किया गया है।