- जिला पंचायत और बीडीसी चुनाव की अधिसूचना जारी
- प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक कर बनाई रणनीति
GORAKHPUR : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही एडीएम सिटी बीएन सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में संवेदनशील और अतिसंवेनशील बूथों की विशेष निगरानी को लेकर चर्चा हुई। बैठक में जिले के सभी एसडीएम, सीओ और बीडीओ आए हुए थे। जिले के 19 बीडीओ में से 11 ने अपने-अपने ब्लॉक के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की लिस्ट सौंपी। सात ब्लाकों के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की लिस्ट आज सौंपी जाएगी।
10 परसेंट अतिसंवेदनशील
जिले के कुल बूथों में से 10 परसेंट अतिसंवेदनशील हैं। चुनाव आयोग की ओर से इन पर विशेष निगरानी का आदेश है। सहायक निर्वाचन अधिकारी जगनरायन मौर्या ने बताया कि जिन बूथों पर किसी भी तरह की धांधली या विवाद, डराने-धमकाने, बूथ लूटने, दबंगई दिखाने, मतदान रोकने का इतिहास रहा है, वे संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की श्रेणी में आएंगे।
डीएम जारी करेंगे अधिसूचना
चुनाव आयोग की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आज डीएम की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी। उसके बाद संबंधित रिटर्निग ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्र में अधिसूचना जारी करेंगे। चुनाव के लिए आरओ और एआरओ पहले ही बनाए जा चुके हैं। उनकी ट्रेनिंग भी पूरी कर ली गई है।
चरण पोलिंग एरिया
प्रथम ब्रह्मपुर, पिपराइच, चरगांवा, खोराबार, सरदारनगर
द्वितीय भटहट, जंगल कौडिया, पाली, कैम्पियरगंज, सहजनवां
तृतीय गगहा, पिपरौली, खजनी, बासगांव, कौड़ीराम
चतुर्थ उरूवां, गोला, बड़हलगंज, बेलघाट