- बक्शीपुर रोड पर झूमका बैड की तोड़ी छत
- किरायेदार ने भारी नुकसान होने की दी सूचना
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: कोतवाली एरिया के बक्शीपुर रोड पर झुमका बैंड की छत मालिक ने तोड़ दी। बिना किसी सूचना के छत तोड़े जाने को लेकर हंगामा हो गया। संडे मार्निग बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। बैंडबाजा के ऑनर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
40 साल से किराये पर चल रही दुकान
राजघाट एरिया के हाल्सीगंज, सराफा भवन निवासी गोपालदास राम की बिल्डिंग बक्शीपुर रोड पर है। उसमें शाहमारुफ निवासी सुरेश ने किराये पर बैंडबाजा की दुकान खोली है। आरोप है कि संडे मार्निग बिना किसी सूचना के मालिक ने छत तोड़वा दी। बैंडबाजा का सामान टूटने पर सुरेश ने आपत्ति जताई। हंगामा होने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। सुरेश ने पुलिस को बताया कि 40 साल से उसकी दुकान चल रही है।
मकान का री कंस्ट्रक्शन होने पर बढ़ा बवाल
सुरेश ने बताया दो माह पहले मकान मालिक ने री कंस्ट्रक्शन की सूचना दी। इसके बाद पीछे के हिस्से से काम शुरू कर दिया। इस दौरान तय हुआ कि अचानक दुकान हटाने से बिजनेस चौपट हो जाएगा। इस पर सामने की तरफ एक काउंटर रखकर दुकान चलाने की बात तय हुई। लेकिन समझौते की बात को दर किनार करके छत तोड़वा दी गई। सुरेश के बेटे संदीप ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की।
दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत कर ली है। मामले को सुलह समझौते से हल कर रहे हैं। पुलिस पूरे प्रकरण पर नजर रख रही है।
सुनील कुमार राय, कोतवाल, थाना कोतवाली