- एनडीआरएफ कैंप में जवानों ने दी ट्रेनिंग
- जागरूकता अभियान में लोग सीख रहे गुर
GORAKHPUR: भूकंप हो या बाढ़, आपदा हर बार डराती है। जागरूकता के अभाव में लोगों की जान जाती है। जनधन का भारी नुकसान होता है। आपदा के बड़े नुकसान से बचाव में छोटी सी जानकारी काम आ सकती है। प्रदेश में पहली बार गोरखपुर में यह पहल हुई हैं जहां स्कूली बच्चों के साथ-साथ आम पब्लिक भी ट्रेनिंग ले रही है। शुक्रवार को चरगांवा के राजकीय कृषि विद्यालय में एनडीआरएफ, पहला कदम और भारत सेवा मिशन की ओर से दो दिनों के ट्रेनिंग कैंप का आगाज हुआ।
जाना, कैसे दें फर्स्ट एड
आपदा के दौरान पीडि़त व्यक्तियों पर असावधानी का खतरा ज्यादा होता है। फर्स्ट एड ठीक ढंग से दिए बिना घायलों को अस्पताल पहुंचाने में भी कई बार जान जाती है। एक्सीडेंट के दौरान किस तरह से फर्स्ट एड दिया जाए। इसकी जानकारी दी गई। प्राथमिक उपचार के दौरान दिल की धड़कन रुकने, सांस नली में कोई वस्तु फंसने, बैंडेज और स्पिलिन्टिंग के साथ-साथ घायल व्यक्ति को एबुलेंस तक पहुंचाने की ट्रेनिंग दी गई। प्रिंसिपल ट्रेनर गौतम गुप्ता ने कार्यक्रम की विधिवत जानकारी दी। जवानों ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाने के सुरक्षित उपाय सुझाए।
किया प्रतिभाग, ली जानकारी
कार्यक्रम में मौजूद लोगों का स्वागत 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ, ए कंपनी गोरखपुर के असिस्टेंट कमांडेंट पीएल शर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम चंद श्रीवास्तव ने कहा कि जागरूकता और ट्रेनिंग से आपदा के भारी नुकसान को कम किया जा सकता है। संचालन इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने किया। रैंपस स्कूल शाहपुर, रिलायंस एकेडमी करीम नगर, नवल्स एकेडमी राप्ती नगर, केवला सुंदर महाविद्यालय और डीडीयूजीयू के रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग, एनसीसी, आईटीआई के स्टूडेंट्स मौजूद रहे। एसआई राकेश कुमार, कांस्टेबल प्रवेश कुमार, दिलीप राय, योगेंद्र ने लोगों को ट्रेनिंग दी। डॉ। आशीष श्रीवास्तव ने जागरूकता कार्यक्रम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। एनडीआरएफ जवानों ने देशभक्ति गीत और जादू दिखाए। पूर्वाचल नि युद्ध अकादमी ने जुडो कराटे का प्रदर्शन किया। गजेंद्र सिंह बघेल, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य ने ट्रेनिंग कैंप में सराहनीय भूमिकाए निभाई।