गोरखपुर (ब्यूरो)। विभागीय सूत्रों की मानें तो काफी 900 पोल फिलहाल जर्जर हाल में हैं। जर्जर पोल को दुरुस्त नहीं कराया गया तो कभी भी अनहोनी हो सकती है।

केस 1

रेतीरोड के सामने रोड से गुजरने वाली लाइन के दोनों पोल नीचे से जर्जर हैं। इधर से काफी लोग गुजरते हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।

केस 2

डीएम आवास रोड पर बिजली का पोल नीचे से जर्जर है। मेन रोड होने के नाते भीड़-भाड़ रहती है। हवा का रुख तेज हुआ तो हादसा हो सकता है।

केस 3

सिविल लाइंस पुराना आरटीओ रोड के पास बिजली का पोल झुका हुआ है। शहर का मुख्य मार्ग होने के नाते हर समय सैकड़ों लोग इस रोड पर रहते हैं।

यह तीन केस यह बताने के लिए काफी हैं कि शहर में लगे सैकड़ों पोल जर्जर हाल में हैं।

ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार

शहर में जर्जर विद्युत पोल हादसों को दावत दे रहे हैं। इसके बाद भी बिजली विभाग के जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है, या फिर जान के अनजान बने हुए हैं। शहर के मुख्य मार्गों पर चलने वाले राहगीरों के लिए 24 घंटा बिजली का पोल मौत बनकर मंडराने लगे हैं। काफी समय से यह स्थित बनी है। जिसका सुधार अब तक नहीं किया जा सका है। दूसरी ओर, जिम्मेदारों का कहना है कि बिजली पोल को हटवाकर अंडरग्राउंड कर दिया जाएगा, ताकि समस्या का समाधान हो सके।

जेई को हादसे का इंतजार

ट्विटर पर चंद्रभूषण (@Chandra47461697) लिखते हैं कि सिटी की संध्या विहार कॉलोनी में मोगलहा पेट्रोल पंप के पीछे बिजली के दो पोल जर्जर हाल में हैं। कभी भी दुर्घटना हो सकती है। ठीक करवाने की मांग खंड 4 राप्तीनगर के अधिशासी अभियंता से की गई, लेकिन जेई आनाकानी कर रहे हैं। हो सकता है किसी हादसे का इंतजार हो।

ज्यादातर इलाके में अंडरग्राउंड केबल बिछाई जा चुकी है और पोल भी हटाए जा चुके हैं। जो बचे हैं उन जर्जर पोल को बिजनेस प्लान के तहत बदल दिया जाएगा।

ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर

कहां कितने पोल

डिवीजन एलटी पोल एचटी पोल

फस्ट 10,289 3951

सेकेंड 10,745 3264

थर्ड 6153 1483

फोर्थ 8761 3144

900 जर्जर पोल महानगर के विभिन्न एरिया में हैं।