आई नेक्स्ट इम्पैक्ट
पीडीएफ के साथ लगाएं
- पब्लिक की शिकायत पर जारी किया निर्देश
- हर मामले को टरकाने, रुपए मांगने का आरोप
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: शाहपुर एरिया में वारदातों की शिकायत करने पर मामलों को टरकाने वाले थानेदार के भूमिका की जांच होगी। आरोप साबित होने पर एसओ से शाहपुर थाने का चार्ज भी छिन सकता है। पीडि़तों के साथ अच्छा व्यवहार न करने, मुकदमा दर्ज करने के बदले सिपाहियों के सहारे रुपए मांगने वाले एसओ की लगातार अफसरों को शिकायत मिल रही थी। सोमवार को डीआईजी शिव सागर सिंह ने एसओ पर लगे आरोपों जांच का निर्देश जारी किया।
लगातार मिल रही शिकायतें
सोमवार को कुछ लोग डीआईजी से मिलने पहुंचे। उन लोगों ने बताया कि शाहपुर एसओ का कार्य-व्यवहार ठीक नहीं है। एरिया में लूट, चोरी और छिनैती की वारदातों को रोक पाने में थानेदार नाकाम हैं। किसी के साथ घटना होने पर वह भूलने की सलाह देते हैं। रविवार को गंगा नगर में मोहल्ले के लोगों ने बैठक कर एसओ के कार्य व्यवहार की निंदा की थी। लोगों ने चेताया था कि 27 दिसंबर तक एसओ को नहीं हटाया गया तो डीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस चेतावनी को अफसरों को गंभीरता से लिया। इसके अलावा पहले भी एसओ के खिलाफ कई शिकायतें मिल चुकी हैं।