- अपडेट नहीं है डायट की वेबसाइट, नहीं मिलती कैंडिडेट्स को इंफॉर्मेशन

- सभी विभागों को वेबसाइट अपडेट करने के हैं निर्देश, फिर भी लापरवाही

GORAKHPUR : एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी पूरी दुनिया में घूम-घूम कर डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव को चमका रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग उनके इस ड्रीम प्लान को पलीता लगाने में लगा हुआ है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की वेबसाइट पिछले कई साल से अपडेट ही नहीं हुई है। वेबसाइट की मानें तो गोरखपुर मंडल के कमिश्नर जेपी गुप्ता है। जबकि उनके बाद आरके ओझा बतौर कमिश्नर आए और चले भी गए। वर्तमान में पी गुरू प्रसाद कमिश्नर हैं। वर्तमान डीएम रंजन कुमार की जगह भूतपूर्व डीएम रवि कुमार एनजी का नाम आज भी चल रहा है। डायट के पूर्व प्रिंसिपल शिवचंद राम आज भी वेबसाइट पर प्रिंसिपल बने हुए हैं।

कोई ताजा जानकारी मौजूद नहीं

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोरखपुर की वेबसाइट http://dietGORAKHPUR.org पर मौजूद सारा डाटा पुराना है। टेलीफोन डायरेक्टरी से लेकर ट्रेनिंग, स्टाफ, कोर्सेज जैसी जरूरी जानकारी भी अपडेट नहीं। यहां तक कि एकेडमिक कैलेंडर भी 2012-13 का अपलोड है। वेबसाइट को अपडेट को करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय में एक सेल बनाया गया था। लेकिन वेबसाइट की हालत उसकी हकीकत बयां करती है। प्रशिक्षुओं को छोटी-मोटी जानकारी के लिए कई किलोमीटर चल कर नार्मल कैंपस आना होता है। अगर वेबसाइट अपडेट होती तो वे घर बैठे विभाग की अपडेट पा सकते।

एक नजर में

Creation Date: March 2012

Updated Date: 2015-04-19

Registry Expiry Date: 20 March 2016

Managed by: Sam Infratech India

वेबसाइट अपडेट न होने से काफी दिक्कत होती है। किसी भी जानकारी के लिए हमें किराया खर्च कर डायट ऑफिस तक आना पड़ता है।

सर्वेश दुबे

डायट की वेबसाइट से कोई इंफॉर्मेशन नहीं मिलती। दुनिया हाइटेक होती जा रही है और विभाग पीछे जाता जा रहा है।

शालिनी सिंह