- अभी तक मिले डायरिया के 237 पेशेंट्स
- मौसम गर्म होते ही बढ़ने लगी परेशानी
GORAKHPUR : मौसम के गर्म होते ही डायरिया के पेशेंट्स बढ़ने शुरू हो गए हैं। संक्रामक रोग हॉस्पिटल में इस साल अब तक डायरिया के ख्फ्7 पेशेंट्स पहुंचे हैं। लास्ट इयर डायरिया से पीडि़त क्म्क्भ् पेशेंट्स का इलाज किया गया था। संक्रामक अस्पताल में दो दिन के अंदर नियामत चक, जटाशंकर, गीडा, फर्टिलाइजर धोबी घाट, मियां बाजार, धर्मपुर, खूनीपुर, इस्माइलपुर, नौसढ़, निजामपुर और शाहमारुफ से आए पेशेंटस का इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स?की मानें तो दूषित पानी और अनियमित खानपान इसकी मुख्य वजह है। ऐसे में गोरखपुराइट्स को सावधान रहने की जरूरत है वर्ना बीमारी कभी भी चपेट में ले सकती है।
हर महीने बढ़ रहे हैं मरीज
माह पेशेंट्स
जनवरी ब्क्
फरवरी ब्फ्
मार्च 8भ्
अप्रैल म्8 (क्ख् अप्रैल तक अपडेटेड)
डायरिया के सिंप्टम्स
- पतले दस्त व उल्टी
- कमजोरी महसूस होना
- पेटदर्द
- फीवर
ऐसे बचें डायरिया से
- मार्केट में खुले फूड आइटम्स से परहेज करें।
- इंडिया मार्का या वाटर प्योरिफायर का पानी पिएं।
- आस-पास सफाई रखें।
- गर्मी से आने पर तुरंत ठंडा पानी न पिएं।
- दस्त हो तो ओआरएस का घोल बनाकर सेवन करें।
- बासी भोजन करने से बचें।
इस मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जितना अधिक पानी पिएंगे, उतना ही फायदेमंद है। गर्मी?में शरीर में पानी की कमी हो जाती है जिससे डिहाइड्रेशन हो जाता है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें।
डॉ। आलोक पांडेय, चेस्ट रोग विशेषज्ञ
दूषित पानी और खानपान की वजह से डायरिया होता है। इस बीमारी में पेशाब के बंद होने से गुर्दे पर भी प्रभाव पड़ता है।
डॉ। बीके सुमन, फिजिशियन