- गाड़ी रोककर लाइसेंस, इंश्योरेंस या रजिस्ट्रेशन पेपर नहीं मांग सकेंगे सिपाही
- पब्लिक 100 नंबर पर कर सकेगी कंप्लेन, अवैध वसूली रोकने के लिए हुई पहल
- एसआई, एचसीपी की मौजूदगी में ही होगी वाहन चेकिंग
GORAKHPUR:
आपके रफ्तार में जहां-तहां वाहन चेकिंग ब्रेक लगा रही है तो निश्चिंत हो जाइए। अब होमगार्ड और सिपाही न तो आपकी गाड़ी रोकेंगे और न ही आपसे इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन पेपर या लाइसेंस की मांग कर सकेंगे। वाहन की जांच अब सिर्फ एसआई व एचसीपी की मौजूदगी में ही होगी। यही नहीं, यदि कहीं कोई सिपाही आपको रोकता है तो आप 100 नंबर पर इसकी कंप्लेन कर सकते हैं। यह पहल हुई तो है चेकिंग के बहाने अवैध वसूली को रोकने के लिए लेकिन इससे पब्लिक को भी बड़ी राहत मिलेगी। रविवार को पुलिस लाइन में ट्रैफिक सुधार को लेकर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बड़े अधिकारी का होना जरूरी
वाहन चेकिंग के नाम पर धनउगाही करने, उत्पीड़न करने के मामले लगातार सामने आ रहे थे। शहर के किसी भी चौराहे पर खड़े होमगार्ड्स के जवान और कांस्टेबल वाहनों की चेकिंग करने लगते थे। चालान काटने के बजाय वाहन चालकों को तरह-तरह के नुकसान की धमकी देकर रुपए वसूल लेते थे। इस तरह की शिकायतें पुलिस अफसरों तक पहुंच रही थीं। रविवार को पुलिस लाइन में ट्रैफिक सुधार को लेकर एसपी सिटी हेमराज मीणा, एसपी ट्रैफिक श्रीप्रकाश द्विवेदी, टीएसआई बीएन गुप्ता और ट्रैफिक सलाहकार की बैठक हुई। इस दौरान यह बताया गया कि एसआई या हेड कांस्टेबल की मौजूदगी में ही वाहनों की चेकिंग हो सकेगी। होमगार्ड्स और सिपाही के वाहन चेकिंग करने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी जा सकेगी।
पार्किंग शुल्क किया जाएगा कम
आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने पांच बाजारों में ट्रैफिक सुधार का टारगेट फिक्स किया है। शहर के मुख्य बाजार गोलघर में पार्किग की समस्या को लेकर मंथन हुआ। ट्रैफिक सलाहकारों ने बताया कि पार्किंग शुल्क अधिक होने से लोग वाहन जमा करने से कतराते हैं। गोलघर में बलदेव प्लाजा, मंगलम टॉवर में पार्किंग की सुविधा हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम से बात करके पार्किंग शुल्क तय कराया जाएगा। न्यूनतम पार्किग शुल्क होने से लोग कम समय के लिए वाहन खड़ा करने में नहीं हिचकेंगे। इसके नगर निगम की खाली पड़ी पार्किंग का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया।
दुकान के बाहर नहीं लगेंगे बेंच
स्टेशन रोड पर होटल, ढाबों के सामने मेज और बेंच लगने से ट्रैफिक प्रभावित होता है। इस समस्या के समाधान के लिए सभी दुकानों को हिदायत दी जाएगी। होटल, ढाबे के संचालक दुकान के भीतर के बेंच लगा सकेंगे। दुकान के बाहर मेज-कुर्सी लगाने पर कार्रवाई होगी। स्टेशन रोड पर खड़े होने वाले वाहनों को भी हटाया जाएगा। ठेला-खोमचा हटाने पर खाली हुई जगहों पर कार-टैक्सी वाले कब्जा जमा लेते हैं।
ट्रैफिक सुधार को लेकर कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पार्किंग की समस्या का समाधान कराया जाएगा। खाली पड़ी पार्किंग का इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया।
- हेमराज मीणा, एसपी सिटी