GORAKHPUR: खराब और टूटी सड़क को लेकर बेलघाट में चल रहा धरना प्रदर्शन फ्राइडे को उग्र हो गया। जानकारी मिलते ही एडीएम प्रशासन सुरेश चंद्र तिवारी सीओ बांसगांव के साथ भारी पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे। धरना कर रहे सत्यवान सिंह को समझाने की कोशिश की। सत्यवान ने रोड निर्माण कार्य शुरू न होने तक धरना जारी रखने को कहा। इस पर एडीएम प्रशासन ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अभियंता को मौके पर बुलाया। अभियंता ने बजट की कमी को बताया। साथ ही यह भी कहा कि प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। काफी समझाने के बाद धरने पर बैठे सभी लोग मान गए। एडीएम प्रशासन सुरेश चंद्र तिवारी ने बताया कि दो दिन बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बाद धरना खत्म हो जाएगा। तब तक वे लोग शांतिपूर्ण धरना जारी रखेंगे।