- पंचायत चुनाव को लेकर प्रमुख सचिव और डीजीपी ने की समीक्षा बैठक

- रेंज के तीन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

- पंचायत में पुलिस ने कर ली है पूरी तैयारी

GORAKHPUR: पंचायत चुनाव की सरगर्मी लगातार तेज होती जा रही हैं। चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही आला अधिकारियों को निगाह भी यहीं ठहरी हुई है। इस सीरीज में बुधवार को भी अधिकारियों की आवाजाही का सिलसिला जारी रहा। सूबे के प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडया और पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने तीन रेंजो की पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अफसरों के साथ पंचायत चुनाव व कानून व्यवस्था को लेकर जानकारी हासिल की। समीक्षा के बीच प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। कुछ जगहों जहां पर कमी है उसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।

नेपाल पर है खास नजर

नेपाल में संविधान को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर भी नजर रखी जा रही है। बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बारे में बात करते हुए प्रमुख सचिव ने कहा कि नेपाल हमारा मित्र देश है। नेपाल के अफसरों से वार्ता की जा रही है। साथ ही खाद्य सामाग्री स्कॉर्ट के साथ वहां पहुंचाई जा रही है। चुनाव कुशलता पूर्वक सम्पन्न हो इसके लिए भारत विरोधी गतिविधियों पर विशेष तौर पर निगरानी की जा रही है। इंडो-नेपाल बॉर्डर भी लगातार मॉनीटरिंग में है।

फोर्स की नहीं है कमी

महानगर में ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं के सवाल पर डीजीपी जगमोहन यादव कतराने लगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि लूट, हत्या और अन्य आपराधिक घटनाओं पर कंट्रोल किया जाएगा। सभी अफसर अभी नये है, तो यह तेजी से काम कर रहे हैं। जल्द ही घटनाओं पर लगाम लगेगी। वहीं फोर्स की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में फोर्स मौजूद है। पंचायत चुनाव में एक लाख होमगार्ड और अंडर ट्रेनिंग पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए शहरवासियों को आने वाले दिनों मे तेजी दिखाई देगी।

लगा‌ई्र फटकार

प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह चौधरी के साथ बुधवार की सुबह 11.30 बजे जीडीए सभागार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर की तीन रेंज गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन के 11 जिलों के पुलिस व प्रशासनिक प्रमुखों के साथ बैठक की। तकरीबन डेढ़ घंटे कानून व्यवस्था और पंचायत चुनाव को लेकर चली बैठक में ज्यादा तर जिलो के प्रमुखों की पेशानी पर बल पड़ गया। सूत्रों की मानें तो ज्यादातर ध्वस्त कानून व्यवस्था पर फटकार लगाई। उन्होंने सभी को कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की सलाह दी।

चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी

पंचायत चुनाव को लेकर अधिकांश तैयारियां पूरी की जा चुकी है। चुनाव के लिए भी पर्याप्त मात्रा में फोर्स मौजूद है। जिले के कमिश्नर, डीआईजी व डीएम को खामियां दूर करने के निर्देश दिया गया है। इस बीच कुछ त्योहार भी है। इसलिए खास निगरानी के भी निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशीलता बूथों को खत्म करने के लिए कई निरोधात्मक कार्रवाई भी अच्छी है।