- शारदीय नवरात्र के पहले दिन सिटी के दुर्गा मंदिरों में रही भीड़

- सुबह से ही मां के दरबार में भक्तों का लगा रहा तांता

GORAKHPUR: दस दिवसीय शारदीय नवरात्र के पहले दिन सिटी के दुर्गा मंदिरों में जहां आस्था का जनसैलाब उमड़ा रहा। वहीं पंडाल से लेकर घरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने वाले भक्तों ने कलश स्थापना की। हाथ में नारियल, फल लिए भक्तों ने मां के दरबार में जमकर जयकारा लगाया।

लगा रहा तांता

अमावस्या समाप्त होते ही दुर्गा मंदिरों में शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई थीं। पहले दिन दुर्गा मंदिरों में जाकर श्रद्धालुओं ने माथा टेका। वहीं, इस दौरान सिटी के प्रमुख चौराहे, गली-मोहल्ले में लगे पंडालों में कलश स्थापना की गई। नौ दिन का व्रत रखने वाले भक्तों में जबरदस्त आस्था नजर आई।

मां पूरी करती हैं मुरादें

दाउदपुर के रहने वाले डॉ। नरेश अग्रवाल की पत्नी अनीता अग्रवाल बताती हैं कि वे मां दुर्गा की भक्त हैं। शारदीय नवरात्र पर वे मां काली के मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करती है। साथ ही घर में कलश की स्थापना कर पूरे नौ दिनों तक मां की आराधना करती हैं। डॉ। नरेश व उनकी पत्नी का मानना है कि शारदीय नवरात्र में मां की पूजा अर्चना करने से उनकी मुरादें पूरी होती हैं। उधर सिटी से दूर स्थित बुढि़या माई मंदिर, तरकुलहा देवी मंदिर और लेहड़ा देवी मंदिर में भी जबरदस्त भीड़ रही। सिटी में रहने वाले भक्तों ने बताया कि चाहे शारदीय नवरात्र हो या फिर चैत्र रामनवमी, वे हमेशा से इन मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं।