- पहली वरीयता के बाद दूसरी वरीयता में भी पूर्व एमएलसी रहे आगे
- 6564 वोट से हासिल की जीत, दूसरी पोजीशन पर रहे संजयन त्रिपाठी
<- पहली वरीयता के बाद दूसरी वरीयता में भी पूर्व एमएलसी रहे आगे
- म्भ्म्ब् वोट से हासिल की जीत, दूसरी पोजीशन पर रहे संजयन त्रिपाठी
GORAKHPUR: GORAKHPUR: गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक एमएलसी इलेक्शन का रिजल्ट शनिवार देर शाम डिक्लेयर हुआ। इसमें बीजेपी कैंडिडेट देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी संजयन त्रिपाठी को म्भ्म्ब् वोट से शिकस्त दी। पहली और दूसरी दोनों वरीयता की गिनती में देवेंद्र लगातार आगे रहे और आखिर में जीत हासिल कर ली। इलेक्शन के रिटर्निग ऑफिसर/कमिश्नर अनिल कुमार ने विनर की घोषणा की और सर्टिफिकेट दिया। इस दौरान गोरखपुर की डीएम संध्या तिवारी के अलावा कई जिलों के डीएम और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
फ्7 घंटे बाद आया रिजल्ट
एमएलसी इलेक्शन के लिए काउंटिंग करने में फ्8 घंटे का समय लग गया। काउंटिंग का सिलसिला शुक्रवार सुबह से ही शुरू हो चुका था। शुरुआत में बैलट पेपर को निकालने और व्यवस्थित करने में जिम्मेदारों को करीब साढ़े क्ख् घंटे लग गए। इसके बाद साढ़े आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हुई। देर रात से रूझान भी आने शुरू हो गए। शनिवार को भी पूरा दिन काउंटिंग का सिलसिला चलता रहा। करीब क्0 बजे काउंटिंग खत्म हुई और रिजल्ट फाइनल हो सका।
पहली वरीयता में देवेंद्र आगे
एमएलसी इलेक्शन की काउंटिंग में पहले दिन देर शाम तक बंडल बनाने का सिलसिला चलता रहा। रात करीब साढ़े आठ बजे वोट्स की गिनती शुरू हुई। इसमें पहले, दूसरे और तीसरे राउंड में बीजेपी कैंडिडेट देवेंद्र प्रताप सिंह आगे रहे, चौथे राउंड में निर्दल उम्मीदवार संजयन त्रिपाठी कुछ आगे निकले, लेकिन इसके बाद हुए सभी राउंड में बीजेपी कैंडिडेट ही आगे रहे। पहली वरीयता की काउंटिंग में देवेंद्र प्रताप सिंह को फ्भ्88फ् वोट मिले। जबकि, संजयन त्रिपाठी ख्9808 वोट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहे। क्0808 वोट्स के साथ अजय सिंह तीसरे नंबर पर रहे।
भ्भ् फीसद हुई थी वोटिंग
गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक इलेक्शन में शुक्रवार को कैंडिडेट्स की किस्मत बैलेट बॉक्स में लॉक हो गई। गोरखपुर जिले के साढ़े ब्9 फीसद लोगों ने अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करते हुए अपने पसंदीदा कैंडिडेट्स को वोट किया। पोलिंग के लिए जिले में म्ब् बूथ्स बनाए गए थे, जहां करीब ब्7, ख्भ्ख् कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे। जबकि क्7 जिलों में बने फ्7म् बूथ्स पर ख्0ख्00भ् वोटर्स रजिस्टर्ड थे, जिसमें करीब साढ़े भ्ब्.8फ् फीसद लोगों ने अपनी राइट्स का इस्तेमाल किया।
श्रावस्ती में पड़े थे सबसे ज्यादा वोट
एमएलसी इलेक्शन में सबसे ज्यादा अवेयर और एक्टिव श्रावस्ती के वोटर्स दिखे। यहां वोटर्स में काफी उत्साह दिखाया और 7क्.7क् परसेंट पोलिंग हुई। वहीं गोंडा में वोटर्स सबसे ज्यादा निष्क्रिय दिखे और यहां महज ब्ब्.क्म् परसेंट वोट पड़े। गोरखपुर के साथ पांच सेंटर्स और रहे, जहां भ्0 फीसद से कम वोट पड़े उनमें बस्ती, संतकबीरनगर, गोंडा, मऊ और आजमगढ़ के नाम शामिल है।
बॉक्स -
टोटल वोट पोल - क्0फ्फ्भ्म्
वैलिड वोट - 97788
नोटा - म्ख्
देवेंद्र प्रताप सिंह - फ्87म्0
संजयन त्रिपाठी - फ्ख्क्9म्