-स्टेट लेवल पॉवरलिफ्टिंग में गोरखपुर को मिले तीन गोल्ड

GORAKHPUR: मुरादाबाद में हुए स्टेट लेवल पॉवरलिफ्टिंग कॉम्प्टीशन में गोरखपुर जूनियर का जलवा रहा। तीनों कैटेगरी में हुए कॉम्प्टीशन में गोरखपुर ने सबसे अधिक मेडल जूनियर कैटेगरी में जीता। सीनियर कैटेगरी में जहां एक भी मेडल नहीं मिले वहीं सब-जूनियर और मास्टर कैटेगरी में एक-एक मेडल से खाता खोला। गोरखपुर ने पूरे कॉम्प्टीशन में तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रांज मेडल जीते।

म् मेडल आए जूनियर के खाते में

मुरादाबाद के चंदौसी में म् से 8 फरवरी के बीच स्टेट लेवल पॉवरलिफ्टिंग कॉम्प्टीशन का आयोजन किया गया। कॉम्प्टीशन को सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर और मास्टर कैटेगरी में बांटा गया था। गोरखपुर के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया। जूनियर कैटेगरी के भ्9 केजी वेट में फ्0ख्.भ् केजी उठाकर देवेंद्र सिंह ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं इसी वेट में बिना कस्ट्म के ख्क्भ् केजी उठाकर देवेंद्र ने गोल्ड मेडल जीता। भ्9 केजी वेट में ख्8भ् केजी उठा कर राहुल सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। 7ब् केजी वेट में फ्70 केजी उठा कर विकास चौहान ने सिल्वर मेडल जीता। 9फ् केजी वेट में फ्7भ् केजी उठा कर राहुल कुमार ने सिल्वर मेडल जीता। भ्फ् केजी वेट में ख्7भ्.भ् केजी उठाकर विनय कुमार ने ब्रांज मेडल जीता। सब-जूनियर के भ्फ् केजी वेट में फ्00 केजी उठा कर उमेश कुमार ने ब्रांज मेडल जीता। वहीं मास्टर कैटेगरी के 8फ् केजी वेट में फ्फ्0 केजी उठाकर प्रवीण कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। मेडल जीतने वाले सभी खिलाडि़यों को सीनियर खिलाड़ी और रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के कोच ने बधाई दी।