GORAKHPUR: रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रशासनिक शाखा के अध्यक्ष हरिओम त्रिपाठी और मंत्री लालचंद्र (सेकेंड) की मांग है कि कई सालों से एक ही टेबल पर जमे बाबुओं और बड़े बाबुओं की टेबल में बदलाव होना चाहिए। ताकि काम में पारदर्शिता आ सके। यह मुख्यालय का आदेश है कि हर तीन साल पर टेबल चेंज होने चाहिए, लेकिन कई रीजनल मैनेजर आए और गए, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली। वर्तमान आरएम सुग्रीव कुमार राय ने आश्वासन दिया है कि टेबल चेंज की जाएगी।

ख्0 को गोरखपुर आएंगे गडकरी

जहाजरानी, भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ख्0 जनवरी को गोरखपुर आएंगे। यह जानकारी गोरक्षपीठाधीश्वर व सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने दी। उन्होंने बताया कि गडकरी जी ब्म्क् करोड़ रुपए की लागत से होने वाले गोरखपुर-सोनौली मार्ग के चौडीकरण का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मंत्रीजी महेसरा पुल का निरीक्षण भी करेंगे।