- पूर्वाचल प्रीमियर लीग 2015

GORAKHPUR : पूर्वाचल प्रीमियर लीग का चैंपियन बनने के लिए देवरिया और केआईपीएम के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। फ्राइडे को लखनऊ और आतिफ एकेडमी को हरा कर दोनों टीमों ने फाइनल में एंट्री की। फाइनल मुकाबला 31 मई, संडे को सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट के फाइनल मैच की चीफ गेस्ट मेयर डॉ। सत्या पांडेय होंगी। गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शीला स्पो‌र्ट्स एकेडमी पूर्वाचल प्रीमियर लीग (पीपीएल) 2015 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के सभी मैच सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड और अभयनंदन इंटर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं।

दिनेश के सामने नतमस्तक हुआ लखनऊ

सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर फ्राइडे को पीपीएल का पहला सेमीफाइनल मैच देवरिया और लखनऊ के बीच खेला गया। टॉस जीत कर देवरिया ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। पूरी टीम 135 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई। टीम की ओर से दिनेश यादव ने 36 रन और मोनू ने 28 रन बनाए। लखनऊ की ओर से गौरांग और विपिन ने तीन-तीन खिलाडि़यों को अपना शिकार बनाया। जवाब में बैटिंग करने उतरी लखनऊ की टीम 17 ओवर में महज 75 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई। टीम की ओर से सबसे अधिक विपिन ने 24 रन बनाए। बैट से कमाल दिखाने के बाद दिनेश यादव ने बाल से भी जादू बिखेरा। दिनेश ने शानदार बॉलिंग करते हुए पांच खिलाडि़यों को अपना शिकार बनाया। अयान ने तीन विकेट लिया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच केआईपीएम और आतिफ एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें केआईपीएम ने आतिफ एकेडमी को हरा कर पीपीएल के फाइनल में एंट्री कर ली।