-पूर्वाचल प्रीमियर लीग 2015
GORAKHPUR: पूर्वाचल प्रीमियर लीग (पीपीएल) 2015 अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। थर्सडे को खेले गए मैच में जीत दर्ज कर देवरिया और आतिफ एकेडमी ने पीपीएल के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित शीला स्पोर्ट्स एकेडमी पीपीएल के मैच सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड और अभयनंदन इंटर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं।
लो स्कोरिंग मैच में जीता देवरिया
सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर थर्सडे को पीपीएल का पहला मैच देवरिया और राकेशपति एलआईसी के बीच खेला गया। टॉस जीत कर देवरिया ने पहले बैटिंग का फैसला लिया, मगर टीम के बैट्समैन टिक कर नहीं खेल सके। पूरी टीम 19 ओवर में 126 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई। टीम की ओर से धीरज पटेल ने 52 रन बनाए। राकेशपति एलआईसी की ओर से फिरोज और बदरे आलम ने तीन-तीन विकेट लिया। लो-स्कोरिंग मैच में देवरिया की कंडीशन खराब लग रही थी, मगर बॉलर्स के शानदार प्रदर्शन की बदौलत देवरिया ने मैच जीत लिया। राकेशपति की पूरी टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ देवरिया ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। दिन का दूसरा मैच आतिफ एकेडमी और बस्ती के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए आतिफ एकेडमी ने निर्धारित ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अंकुर लखमानी 101 रन की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में बैटिंग करने उतरी बस्ती की टीम महज 62 रन पर आलआउट हो गई। आतिफ की ओर से प्रिंस ने तीन और रंजीत ने दो खिलाडि़यों को अपना शिकार बनाया।