गोरखपुर (ब्यूरो)। बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखनाथ और सावित्री हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में एफ्रेसिस की सुविधा है। इससे भी मरीजों का प्लेटलेट्स चढ़ाई जा रही है। सरकारी आंकड़ों में जनवरी से लेकर अब तक 70 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। जिले में सामान्य दिनों में रोजाना औसतन 70 से 60 यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ती है। वहीं इन दिनों वह ग्राफ बढ़कर 400 यूनिट तक पहुंच गया है।

अस्पतालों में मरीज

इस सीजन में सबसे अधिक वायरल फीवर और डेंगू के मामले बढ़े हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं। कई अस्पतालों में तो मरीज की संख्या को देखते हुए बेड बढ़ा दिए गए हैं। जिला अस्पताल में 18 बेड के वार्ड में ज्यादा मरीज भर्ती किए गए हैं। डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज गोरखनाथ अस्पताल, सावित्री, फातिमा अ्रस्पताल में भर्ती हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी डेंगू वार्ड को क्रियाशील किया जा रहा है।

गोरखनाथ ब्लड बैंक से ज्यादा डिमांड

जिले में 12 ब्लड बैंक हैं। इसमें सबसे बड़ा ब्लड बैंक गोरखनाथ अस्पताल का है। यहां रक्तदान और प्लेटलेट्स की डिमांड अधिक हैं। इस समय ब्लड बैंक में डेली 80 से 100 यूनिट तक ही खपत सिर्फ प्लेटलेट्स की हो रही है।

प्राइवेट हॉस्पिटल्स ने बनाया हौवा

डेंगू के खौफ के बीच प्लेटलेट्स चढ़ाने को लेकर कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल्स ने हौवा बनाया है। आलम यह है कि बिना जरूरत के भी मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाई जा रही है। इसके कारण प्लेटलेट्स की डिमांड सामान्य दिनों के मुकाबले बढ़ गई है। बीआरडी की ब्लड बैंक प्रभारी कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय ब्लड बैंक में 60 यूनिट प्लेटलेट्स हैं। डेली 8 से 9 यूनिट प्लेटलेट की डिमांड है। इस समय डिमांड बढ़ी है।

-सरकारी ब्लड बैंक में एक यूनिट प्लेटलेट्स शुल्क-300 रुपए

-प्राइवेट ब्लड बैंक में एक यूनिट प्लेटलेट्स शुल्क-500 रुपए

-निजी ब्लड बैंक से डेली प्लेटलेट्स की डिमांड -30 से 35 यूनिट

केस 1-रामचंद्र चौधरी को प्लेटलेट्स की बेहद जरूरत थी। उन्होंने 25 सितंबर को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से दो यूनिट प्लेटलेट्स लीं दोबारा जरूरत पडऩे पर उन्हें प्लेटलेट्स उपलब्ध कराई गईं।

केस 2-मोहम्मद साहिद को दो यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत थी। वह जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचे, यहां उन्हें दो यूनिट प्लेटलेट्स दी गईं।

शहरी क्षेत्र के साथ ही आसपास के जिलों से भी मांग आ रही है। मांग के सापेक्ष सप्लाई करने का प्रयास कर रहे हैं।

डॉ। अवधेश अग्रवाल, प्रभारी ब्लड बैंक

फीवर होने पर मरीज के शरीर में पानी की कमी नहीं होने पाएं। ज्यादा प्रॉब्लम होने पर डॉक्टर्स से संपर्क कर इलाज कराएं।

डॉ। राजेश कुमार, फिजिशियन जिला अस्पताल

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में 60 यूनिट प्लेटलेट्स हैं। डेली चार से पांच यूनिट प्लेटलेट्स की डिमांड आ रही है। मरीजों को प्लेटलेट्स की कमी नहीं आने दी जाएगी।

डॉ। राजेंद्र ठाकुर, एसआईसी जिला अस्पताल