गोरखपुर (ब्यूरो)। दिल्ली समेत अन्य राज्यों के बाद गोरखपुर हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड में हैं। मामलों को देखते हुए हॉस्पिटलों में बेड बढ़ाने और हेल्थ डिपार्टमेंट को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

डेंगू किट मुहैया कराने के निर्देश

हालांकि दिल्ली समेत कई प्रदेशों में मच्छर जनित बीमारियों को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट जारी किया गया है। अब यूपी सरकार ने भी हेल्थ डिपार्टमेंट को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएचसी व पीएचसी के साथ हेल्थ वेलनेस सेंटर पर भी डेंगू किट मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि डेंगू की चपेट में आने वाले मरीजों की जांच हो सके। इतना ही नहीं जिला अस्पताल 12 और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 20 बेड का डेंगू वार्ड पहले से ही तैयार है।

कैसे होता है डेंगू

विशेषज्ञ के अनुसार मादा एडीज मच्छर के काटने की वजह से डेंगू होता है। यह मच्छर गंदगी में नहीं बल्कि साफ जगहों पर भी पनपते हैं। जो लोग सिटी में साफ सुथरी जगहों पर रहते है उन्हेें डेंगू का खतरा ज्यादा होता है। ये रात के बजाय दिन के समय में काटते हैं।

60 टीम कर रही काम

मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि डेंगू के बढ़ते केसेज को देखते हुए मलेरिया विभाग, नगर निगम समेत करीब 60 टीमें काम कर रही है। सभी जगहों पर साफ सफाई के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया जा रहा है। साथ ही विभाग संवेदनशील इलाके नजर गड़ाए हुए हैं। इतना ही नहीं डेंगू के खतरे से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

लक्षण

तेज पेट दर्द, उल्टी

सांस लेने में दिक्कत

सिर चकराना

बुखार आना

नाक और मसूड़ों में ब्लड निकलना

थकान, बेचैनी, लिवर में सूजन उल्टी या मल में ब्लड आना

आंखों में दर्द, सिर दर्द और स्किन एलर्जी शामिल हैं।

बचाव

घरों के आसपास पानी एकत्रित ना होने दें

घर के आसपास बड़ी झाडिय़ां या घास हो तो उसके भी कटवा दें

सप्ताह में कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के बर्तन को साफ करें

पुराने टायर, डिस्पोजल कप, कबाड़ में पानी जमा न होने दें

पानी के बर्तन व टंकी की पूरी तरह ढक कर रखें

नाली व गमलों में पानी जमा न होने दें

खिड़की पर जाली लगाएं व मच्छरदानी का प्रयोग करें

मच्छर के काटने से बचें, पूरे बाजू के कपड़े पहनें

बीते सालों में आए डेंगू केस

वर्ष कुल केस

2017 11

2018 25

2019 114

2020 09

2021 67

2022 318

2023 13

नोट-यह आंकड़ा मलेरिया विभाग के अनुसार 27 अगस्त 2023 तक के हैं।

बारिश के बाद डेंगू को लेकर गोरखपुर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में हैं। अस्पतालों में बेड रिजर्व कर लिए गए हैं साथ ही डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ का अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। ठहरे हुए पानी में डेंगू के लार्वा पनपते हैं। इसलिए पब्लिक से अपील है कि वह आसपास साफ सफाई रखें, पानी को बराबर बदले।

- डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ