- पीपीगंज एरिया के आभूराम में सराफा व्यापारी बना निशाना
- गोली लगने से कर्मचारी मौत, व्यापारी गंभीर रूप से हुआ घायल
- घटना में क्षेत्र के ही एक बदमाश का नाम आया सामने
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:
पीपीगंज एरिया के आभूराम में शनिवार की सुबह बदमाशों ने एक सराफा व्यापारी के कर्मचारी की हत्या करके लाखों के जेवर लूट लिए। हत्या और लूट की इस वारदात में सराफा व्यापारी को भी गोली लगी। उसे मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के विरोध में पीपीगंज कस्बे के सराफा कारोबारी सड़क पर उतर आए और गोरखपुर-सोनौली हाइवे जाम करके प्रदर्शन किया। घटना में खास ये रहा कि बदमाशों ने बहन की शादी के लिए जेवर खरीदने के नाम पर सराफा व्यापारी को अपने एरिया में बुलाया और फिर लूट तथा हत्या की घटना को अंजाम दिया। क्षेत्र के ही एक बदमाश का नाम इसमें सामने आया है।
फोन पर मिला ऑर्डर
पीपीगंज के साहबगंज टीचर्स कॉलोनी निवासी तेज प्रताप वर्मा की बाजार में ज्वेलरी शॉप है। बताते हैं कि शुक्रवार को उसे एक व्यक्ति ने फोन पर बहन की शादी के लिए जेवर खरीदने का ऑर्डर दिया था। तेज प्रताप ने हड़ताल का हवाला दिया तो उसने कहा कि मेरे घर पर ही आकर जेवर दे दीजिए। उसने अपना गांव जंगल कौडि़या के तुर्कवलिया में बताया। शनिवार की सुबह मिलना तय हुआ था।
बीच रास्ते में रोका
शनिवार की सुबह करीब दस बजे तेज प्रताप अपने दुकान के कर्मचारी आफताब के साथ झोले में जेवर लेकर बाइक से वह जंगल कौडि़या की ओर निकले। दोनों बाजार में लोगों से मिलते जुलते करीब 11 बजे आभूराम पुलिया के पास पहुंचे। वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने हाथ देकर उन्हें रोका। बाइक रुकते ही युवकों ने आफताब के हाथ से गहनों का झोला छीनने की कोशिश की। तेज प्रताप और आफताब से दोनों की छीना-झपटी होने लगी।
झोला संग बाइक भी लूटी
छीना झपटी के दौरान अचानक एक बदमाश ने पिस्टल निकाल तेज प्रताप पर फायर झोंक दिया। बचाव में वो झुके तो पीछे मौजूद आफताब को सीने और कनपटी के पास गोलियां लगीं। इधर, बदमाशों की गोली तेज प्रताप को पैर और कंधे में लगी जिससे वह भी गिर पड़े। दोनों बदमाश तेज प्रताप की ही बाइक लेकर सिसई घाट की ओर भाग निकले। खून से लथपथ तेज प्रताप ने फोन पर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
घंटों रहा चक्का जाम
राहगीरों ने दोनों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने अशफाक को मृत घोषित कर दिया। तेज प्रताप की हालत देखकर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हत्या व लूट की वारदात की सूचना जैसे ही बाजार तक पहुंची, सराफा कारोबारियों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने हाइवे जाम कर दिया। समाधान दिवस पर निकले डीएम और एसएसपी भी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और घंटों बाद व्यापारियों को समझाने में सफल रहे।
छह टीमें दे रही दबिश
शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि घटना को तुर्कवलिया निवासी अपराधी कोईल यादव ने साथियों के साथ अंजाम दिया है। पुलिस ने वो मोबाइल नम्बर हासिल कर लिया है जिससे शुक्रवार को सराफा कारोबारी को फोन कर ऑर्डर दिया गया था। अफसरों के मुताबिक कोईल और उसके साथियों की धर-पकड़ के लिए छह पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।
पहले से है परिचित
पुलिस का दावा है कि तेज प्रताप कोईल से पहले से परिचित है। कोईल के बहन की शादी में उसने ही तेवर दिए थे। कोईल कई साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। पीपीगंज थाना में हत्या के प्रयास का भी वह आरोपी है जबकि उसके कनेक्शन जिला जेल में बंद अपराधियों से भी हैं। कुछ साल पहले उसने एक पुलिस कर्मी पर हमला कर बाइक छिनने की कोशिश की थी और पुलिस की निगाह में आया था।
अब तक की जांच में पता चला है कि बदमाश ज्वेलर का पूर्व परिचित है। रास्ते में रोके जाने पर बदमाश ने ज्वेलर से हाथ भी मिलाया। इसके बाद झोला छीनने का प्रयास हुआ जिसमें गोली मारी गई। पुलिस टीम जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेगी।
अनंत देव, एसएसपी गोरखपुर