गोरखपुर (ब्यूरो)। ऑपरेशन कराने वालें मरीजों की संख्या भी बढऩे से ब्लड की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में ब्लड की कमी से अब मरीजों पर खतरा मंडराने लगा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में 259 यूनिट हर ग्रुप के ब्लड उपलब्ध है। यहां डेली 10 यूनिट ब्लड की डिमांड होती है।
पिछले माह 211 ब्लड थे उपलब्ध
जानकारी के मुताबिक पिछले महीने जिला अस्पताल में हर ग्रुप के 211 यूनिट ब्लड उपलब्ध थे। लेकिन मरीजों की संख्या बढऩे के साथ-साथ ब्लड की कमी भी होने लगी है। औसतन आठ से 10 मरीजों को मिल रहे थे। अब संख्या कम हो गई है, जबकि बीआरडी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में हर ग्रुप का 259 ब्लड उपलब्ध है। ब्लड बैंक प्रभारी का कहना है कि सबसे ज्यादा ब्लड की जरूरत ऑपरेशन, थैलिसीमिया, कैंसर और एनिमिया के मरीजों के लिए आवश्यक होती है। ब्लड की संख्या बढऩे के साथ ही जगह-जगह कैंप भी लगाए जा रहे हैं। ताकि ब्लड बैंक में ब्लड की की कमी ना हो सके।
बिना डोनेट के मिल जाएगा एबी निगेटिव
जिला अस्पताल ब्लड बैंक में एबी निगेटिव दो यूनिट ब्लड है। स्टाक उपलब्ध रहने तक कोई भी व्यक्ति ब्लड देकर या फिर बिना ब्लड डोनेट सरकार फीस जमा कर के ब्लड बैंक से ग्रुप का ब्लड प्राप्त कर सकता है। यह जानकारी ब्लड बैंक प्रभारी डॉ। जेपी सिंह ने दी।
मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता
ब्लड ग्रुप संख्या
ए 44
बी 66
ओ 111
एबी 38
कुल योग 259 यूनिट ब्लड
जिला अस्पताल ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता
ए पॉजिटिव 06
ए निगेटिव 02
बी पॉजिटिव 35
एबी पॉजिटिव 03
एबी निगेटिव 02
ओ पाजिटिव 19
ओ निगेटिव 02
कुल योग 69
थैलिसीमिया मरीजों को महीने में 10 यूनिट ब्लड
कैंसर मरीज को 7-8 यूनिट ब्लड
एनिमिया ब्लड की सप्लाई 60 परसेंट
ब्लड बैंक में ब्लड की कमी नहीं है। हर ग्रुप का ब्लड उपलब्ध है। हालांकि इस समय डिमांड बढ़ी है। इसे देखते हुए जगह-जगह कैंप लगाए जाए रहे हैं ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी ना हो। मरीजों का ब्लड मिलता रहे।
डॉ। जेपी सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी जिला अस्पताल