GORAKHPUR: डीडीयू डेलीगेसी सेंट्रल जोन की तरफ से आयोजित एनुअल प्रोग्राम का आगाज मंडे से हुआ। इस मौके पर शतरंज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें भ्ख् स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया। वहीं स्टूडेंट्स के पर्सनैल्टी डेवलपमेंट के लिए शुरू किए गए 'लक्ष्य' प्रोग्राम के मेन एक्सपर्ट प्रो। अजेय कुमार गुप्ता ने स्टूडेंट्स को सफलता का गुरु मंत्र दिया। उन्होंने स्टूडेंट्स को बताया कि जीवन में लक्ष्य का निर्धारण सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। जितनी जल्दी आप अपने लक्ष्य का निर्धारण करेंगे सफलता की सम्भावना उतनी बढ़ जाएगी। लक्ष्य निर्धारण के उपरांत उसे छोटे-छोटे लक्ष्यों में बांटे और उन्हें हासिल करने में लग जाएं। मातृ भाषा और अंग्रेजी का उत्कृष्ट ज्ञान तथा कंप्यूटर का ज्ञान, अगली दो सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात है, जो आपके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाती है। वहीं स्टूडेंट्स ने प्रो। गुप्त से सवाल जवाब भी किया। उन्होंने स्टूडेंट्स के सवालों का न सिर्फ हिंदी और इंग्लिश में जवाब दिया बल्कि पूर्वाचल की शान कही जाने वाली भोजपुरी लैंग्वेज का भी इस्तेमाल किया। इस मौके पर डेलीगेसी के सेक्रेटरी डॉ। चंद्रभूषण अंकुर व डॉ। सुनीता समेत कई टीचर्स शामिल रहे।