- मार्कशीट पब्लिशिंग में हुई देरी की वजह से लेट भरे जाएंगे रेग्युलर एग्जामिनेशन फॉर्म
- एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने इस वीक फॉर्म भरने की जताई उम्मीद
- तीन टेंडर कैंसिल और एक में वेंडर की लेटलतीफी की वजह से हो गई है देर
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : यूनिवर्सिटी में पिछले सेशन के सभी रिजल्ट लगभग डिक्लेयर हो चुके हैं। मार्कशीट निकालने की प्रॉसेस भी फुल स्पीड में है। मंडे से यूनिवर्सिटी ने प्राइवेट एग्जामिनेशन फॉर्म भरने डेट भी मुकर्रर कर रखी है, मगर रेग्युलर कैंडिडेट्स के एग्जामिनेशन फॉर्म भरवाने के बीच उनकी ही मार्कशीट रोड़ा बन गई हैं। प्रिंटिंग न होने की वजह से रेग्युलर स्टूडेंट्स के एग्जामिनेशन फॉर्म की डेट अब तक तय नहीं की गई है, जिसकी वजह से अब रेग्युलर स्टूडेंट्स ने भी फॉर्म की क्वेरीज के लिए यूनिवर्सिटी की दौड़ लगानी शुरू कर दी है।
इस वीक से ही शुरू होगी प्रॉसेस
यूनिवर्सिटी और उससे एफिलिएटेड कॉलेजेज में रेग्लुयर स्टूडेंट्स के फॉर्म भरने का सिलसिला इसी वीक स्टार्ट हो जाएगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए सिर्फ बचे हुए मार्कशीट प्रिंटिंग के प्रॉसेस को जल्द से जल्द कंप्लीट करने की कोशिशें भी तेज हो चुकी हैं। सोर्सेज की मानें तो अब सिर्फ 30 हजार मार्कशीट और प्रिंट होने को बाकी हैं, जिसके बाद रेग्युलर स्टूडेंट्स की ऑनलाइन एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की प्रॉसेस स्टार्ट हो जाएगी।
सप्लाई एजेंसी टाइमली नहीं प्रोवाइड कर सकी मार्कशीट
यूनिवर्सिटी से जुड़े सोर्सेज की मानें तो सप्लाई एजेंसी की ढिलाई की वजह से टाइमली मार्कशीट यूनिवर्सिटी नहीं पहुंच सकीं। इसकी वजह से प्रिंटिंग प्रॉसेस पूरी तरह से डिस्टर्ब रही। मार्कशीट सप्लाई करने वाली एजेंसी ने पूरी मार्कशीट की सप्लाई एक साथ न कर पार्ट में किया, जिसकी वजह से ऐसी नौबत आई है। हालांकि इसमें एजेंसी की भी कोई खास गलती नहीं है, क्योंकि उन्हें टेंडर ही काफी देर में एलॉट हुआ है।
चार बार में फाइनल हुआ टेंडर
मार्कशीट सप्लाई के लिए यूनिवर्सिटी में हुआ टेंडर चौथी बार में जाकर फाइनल हो सका। पहले तो यूनिवर्सिटी ने जो टेंडर निकाले, उसमें सप्लाई के लिए किसी भी फर्म ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया। तीन बार तक यह सिलसिला जारी रहा, जिसकी वजह से मार्कशीट के टेंडर में काफी देर हो गई। वहीं चौथी बार जब टेंडर फाइनल हुआ तो बल्क में मार्कशीट ऑर्डर की वजह से सप्लाई एजेंसी टाइमली पूरी मार्कशीट प्रोवाइड नहीं करा सकी, जिसकी वजह से पूरी प्रॉसेस लेट हो गई।
आज 12 बजे से भर सकेंगे प्राइवेट एग्जामिनेशन फॉर्म
गोरखपुर यूनिवर्सिटी के प्राइवेट फॉर्म भरने का सिलसिला आज से शुरू हो जाएगा। फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे के बाद अवेलबल होंगे। इससे पहले यूनिवर्सिटी फॉर्म भरने की डेट 25 नवंबर तय की थी, लेकिन बीएड के पेंच की वजह से पहले यह एक्सटेंड करके 28 नवंबर की गई, फिर बाद में इसे दोबारा एक्सटेंड कर दिया गया और डेट 1 दिसंबर तय की गई है।
सप्लाई थोड़ा लेट हुई थी, लेकिन आज की डेट में सभी मार्कशीट प्रिंट होकर कॉलेजेज को भेजी जा चुकी हैं। उम्मीद है कि 10 दिसंबर से पहले रेग्लयुर स्टूडेंट्स के फॉर्म भरने की शुरुआत हो जाएगी।
- प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू