- एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने परीक्षा सामान्य विभाग के कर्मचारियों को दिया निर्देश
GORAKHPUR : डीडीयूजीयू से एफिलिएटेड कॉलेजेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को अब डिग्री निकलवाने के लिए यूनिवर्सिटी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एग्जामिनेशन कंट्रोलर अखिलेश कुमार पाल ने थर्सडे को परीक्षा सामान्य विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ख्0क्फ् की डिग्रियां जल्द से जल्द संबंधित कॉलेजेज को भेज दी जाएं। स्टूडेंट्स को डिग्री उनके कॉलेज में ही उपलब्ध करा दी जाएगी। इस फैसले से डीडीयू से एफिलिएटेड फ्00 से ज्यादा कॉलेजेज के स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी।
नहीं देना पड़ेगा चढ़ावा
अक्सर शिकायतें मिलती थीं कि यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स से क्लर्क डिग्री के लिए निर्धारित फ्00 रुपए से ज्यादा वसूलते थे। इन शिकायतों के मद्देनजर ये व्यवस्था अपनाई गई है। डीडीयूजीयू एग्जामिनेशन कंट्रोलर अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि अगर कोई डिग्री के नाम पर चढ़ावा की डिमांड करता है तो उसकी शिकायत सीधे एग्जामिनेशन कंट्रोलर ऑफिस में करें।