गोरखपुर (ब्यूरो)। कॉन्वोकेशन के दिन दी जाने वाली डिग्री और मेडल तैयार हैं। सजवाट और साफ-सफाई का काम भी फाइनल स्टेज में है। मल्टीपरपज हॉल में वीसी ने बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
भेजा जा रहा निमंत्रण
एमएमएमयूटी के प्रभारी वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने यूनिवर्सिटी मेन गेट से मल्टीपरपज हॉल तक पैदल ही इंस्पेक्शन किया। उन्होंने बताया कि डिग्री और मेडल बनकर तैयार हैं। गेस्ट्स को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। स्टेज की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एनुअल प्रोग्रेस रिपोर्ट भी तैयार है।
प्रशासन ने किया निरीक्षण
इससे पहले जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन के मद्देनजर यूनिवर्सिटी कैंपस का इंस्पेक्शन किया। सुरक्षा और सफाई की दृष्टि से मेन गेट से लेकर मल्टीपरपज हॉल तक गहनता से जांच की गई।
मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक आज
यूनिवर्सिटी में रविवार को सुबह 11 बजे से एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी। इसमें एग्जामिनेशन कमेटी के एजेंडा की पुष्टि की जाएगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे से मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक होगी। इसमें एग्जामिनेशन कमेटी और एकेडमिक काउंसिल के मिनट्स पर फाइनल मुहर लगेगी।
40 स्टूडेंट्स पर भी होगा फैसला
मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक में फर्जी एडमिशन प्रकरण के आरोपी 40 स्टूडेंट्स के मामले पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इस मामले में हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने स्टूडेंट्स को राहत देते हुए उनका टर्मिनेशन कैंसिल कर दिया था। इसके बाद स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से क्लास में बैठने और एग्जामिनेशन रिजल्ट जारी किए जाने की मांग की थी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि मैनेजमेंट बोर्ड इस मामले में फैसला लेगा।