- पिपराइच क्षेत्र में जगदीशुपर कोनी फोरलेन तिराहे पर टकराए पांच वाहन

- गगहा क्षेत्र में बस ने साइकिल सवार को ठोंका

- तरकुलहा मोड़ पर देवीपुर के पास डीसीएम और बस में टक्कर

GORAKHPUR :

जिले में शनिवार को तीन जगहों पर ताबड़तोड़ दर्जनभर वाहनों की टक्कर हुई। इन घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दर्जनभर लोग घायल हो गए। इनमें कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर है। पिपराइच के जगदीशपुर कोनी फोरलेन तिराहे पर एक ही साथ पांच वाहन टकराए जिसमें एक की मौत हो गई। गगहा क्षेत्र में बस ने साइकिल सवार को ठोंक दिया। वहीं तरकुलहा मोड़ पर देवीपुर के पास डीसीएम और बस में टक्कर हो गई।

गलत लेन में जाकर ठोंका

पिपराइच थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कोनी फोरलेन पर शनिवार को सुबह 8.45 बजे कोहरे के कारण एक ट्रक गलत लेन में घुस गया और डीसीएम में टक्कर मार दी। दोनों वाहनों के चालक फंसी गाड़ी को निकालने की कोशिश कर रहे थे। इस कारण एक बस खड़ी हो गई थी। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार दो ट्रक आकर बस में टकरा गए। जबरदस्त टक्कर में बस के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। खलासी की पहचान देवेन्द्र पटेल (30) छबया कसया कुशीनगर के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया।

साइकिल सवार गंभीर

गगहा थाना क्षेत्र के कहला निवासी रमाशंकर पांडेय चौराहे से सब्जी लेकर घर जा रहे थे। जगदीश शिक्षण संस्थान के पास गोरखपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और बस को कब्जे में ले लिया। इस क्रम में दो बाइक सवारों को भी चोट आई। गगहा स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर ने रमाशंकर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

डीसीएम बस में हुई टक्कर

गोरखपुर-देवरिया रोड पर तरकुलहा मोड़ के देवीपुर के पास एक बस और डीसीएम में टक्कर हो गई। अनुबंधित बस रुद्रपुर से गोरखपुर जा रही थी। बस में कई लोगों को चोट आई। उसमें सवार चौरी चौरा सीओ आफिस के कर्मचारी संतोष यादव भी घायल हो गए।