-सीआरपीएफ इंस्पेक्टर ने हत्या की जताई थी आशंका
-न्यायालय के आदेश पर निकाली गई लाश
- कैंट पुलिस ने डेड बॉडी का अवशेष निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा
GORAKHPUR: कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने बुधवार को सीआरपीएफ ओडिशा की 202 कोबरा यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर के मां की लाश कब्र से निकला। ऐसा माना जा रहा है कि लाश निकलने से मामले का खुलासा हो सकेगा। महिला की अस्थियों का पोस्टमार्टम जिला प्रशासन न्यायालय के आदेश पर करा रहा है।
इंस्पेक्टर का आरोप है कि मां की हत्या उसके पिता ने नौकरानी के साथ मिलकर की है। इन लोगों ने जहरीली पदार्थ खिलाकर हत्या की है।
कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने निकलवाया शव
चिलुआताल के बालापार गांव के मूल निवासी सिद्दीकी अली इंडियन एयर फोर्स से 14 वर्ष पूर्व एमडब्ल्यूओ (मास्टर वारंट ऑफिसर) पद से रिटायर हैं। वे कैंट इलाके के महादेव झारखंडी आवास विकास कॉलोनी स्थित अपने मकान में पत्नी मरियम खातून व अन्य के साथ रह रहे थे। सिद्दीक का बेटा तालिब अली सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद कार्यरत है। तालिब की पोस्टिंग सीआरपीएफ ओडिशा की 202 कोबरा कमांडो यूनिट में हैं। गत वर्ष 27 जून 2015 को सूचना दी गई कि मां मरियम की मौत हो गई है। अचानक हुई मां की मौत की सूचना पाकर अली परेशान हो गया। वह वहां से अपने घर 29 जून 2015 को पहुंचा। उस समय मां मरियम के शव को पिता राजघाट के तुर्कमानपुर स्थित कब्रिस्तान में दफना चुके थे। तालिब ने कोशिश की कि मां के शव को पुलिस कब्रिस्तान से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराए लेकिन मामला अब तक पुलिस के हाथ से निकल चुका था। तालिब ने न्यायालय में वाद दायर किया। इसके बाद कोर्ट से उसे न्याय मिला और जिला प्रशासन ने शव को कब्र से निकवलाकर पोस्टमार्टम कराए जाने का आदेश जारी हुआ।
आरोप पिता व नौकरानी ने की मां की हत्या
बुधवार को मजिस्ट्रेट और फैमिली मेंबर्स, फोरेंसिक टीम और डॉक्टर्स की टीम की मौजूदगी में शव को अस्थियों के रूप में निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पीडि़त इंस्पेक्टर तालिब अली ने बताया कि उसके पिता ने अपने पर्सनल इंटरेस्ट पर एक नौकरानी को घर में रखा था। उससे उनकी काफी नजदीकियां हो गई थी। इसका विरोध मां करती थी।
वर्जन
अस्थियों के रूप में तब्दील हो चुके शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सीआरपीएफ इंस्पेक्टर तालिब अली का आरोप है कि मां की ह्त्या उसके पिता ने नौकरानी के साथ मिलकर की है।
एसएन सिंह, एसएचओ कैंट