- कबाड़ कारोबारी, बेटों पर आरोप

- खजनी एरिया के कटघर की घटना

- मुकदमा दर्ज करने को लेकर गांववालों ने किया प्रदर्शन

GORAKHPUR: खजनी एरिया के कटघर निवासी ड्राइवर मुराली की डेड बॉडी मिली। मंगलवार की सुबह खेत में ट्यूबवेल के पास शव देखकर लोगों ने शोर मचाया। गला कसने और सीने पर चोट का निशान देखकर फैमिली मेंबर्स ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। आरोप लगाया कि तनख्वाह मांगने के विवाद में मुराली की हत्या कर दी गई। खजनी पुलिस की आनाकानी पर लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। एसएसपी आवास पर पहुंची महिलाओं ने न्याय की गुहार लगाई।

खुराकी पर करता था काम

कटघर निवासी मुराली पेशे से ड्राइवर था। राजू कबाड़ी की दुकान पर वह कबाड़ ढोता था। दो बेटों और चार बेटियों के पिता मुराली ने कभी अपनी तनख्वाह नहीं मांगी। वह खुराकी के बदले सालों से गाड़ी चलाता रहा। उसने कबाड़ी से कहा था जब बेटा-बेटी की शादी करेंगे तो रुपए ले लेंगे। सोमवार की शाम मुराली रुपए लेने पहुंचा। सुबह उसकी डेड बॉडी खेत में ट्यूबवेल के पास मिली। परिजनों ने आरोप लगाया कि कबाड़ी और उसके बेटों ने मुराली की हत्या कर दी।

प्रदर्शन करने पहुंचे एसएसपी आवास

ड्राइवर की मौत की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। आरोप है कि कबाड़ी और उसके बेटों पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं शुरू की। हत्या से गुस्साए लोगों ने सुबह नौ बजे छताई के पास सड़क जाम कर दिया। लोगों ने प्रदर्शन करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस ने तेजी नहीं दिखाई। सीओ खजनी ने आश्वासन देकर रास्ता खुलवाया। पुलिस की कार्रवाई पर संदेह को लेकर परिजन और गांव के लोग एसएसपी से मिलने पहुंचे। पत्र देकर अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

वर्जन

डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्या के आरोप में दो लोगों को हिरासत में तुरंत ले लिया गया। लेकिन पीडि़त पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। यहां लोगों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन किया। उनको समझाया गया कि अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-राजेश कुमार भारती, सीओ खजनी