- कुसम्ही जंगल में मिली थी डेड बॉडी

- पहचान के अभाव में थम गई तफ्तीश

GORAKHPUR: कुसम्ही जंगल में हत्या करके फेंकी गए युवक की पहचान नहीं हो सकी। युवक का पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस ने अंतिम संस्कार करा दिया। लेकिन मृतक की पहचान के अभाव में पुलिस के जांच की रफ्तार थम गई। पुलिस का कहना है कि पहचान होते ही हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी। उधर जंगल टिकरिया में मिली युवती की डेड बॉडी की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

कुसम्ही और टिकरियां में मिली थी डेड बॉडी

दो मई की सुबह कुसम्ही जंगल में युवक की डेड बॉडी मिली। गोरखपुर-कुशीनगर स्थित गोरयाबीर बाबा मंदिर के पास डेड बॉडी देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गला रेतकर बदमाशों ने युवक के सीने में चाकू घोंप दिया था। ब्लैक टीशर्ट, आसमानी जींस पैंट, सफेद बनियान, नीली अंडरवियर पहने युवक की पहचान नहीं हो सकी। तीन दिनों तक उसके परिजनों का इंतजार करके पुलिस ने डेड बॉडी का अंतिम संस्कार करा दिया। उधर चार मई की सुबह गुलरिहा एरिया के टिकरिया जंगल में युवती की डेड बॉडी मिली। तीन दिन पुरानी डेड बॉडी से बदबू उठ रही थी। जंगल की ओर गए लोगों ने लाश देखकर सरहरी चौकी पुलिस को सूचना दी। आसपास के गांव के लोग मृतका की पहचान नहीं कर सके।

किसी डेड बॉडी की पहचान नहीं हो सकी है। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस जांच में जुटी है। मृतकों की पहचान होने पर जांच में तेजी आ जाएगी।

हेमराज मीणा, एसपी सिटी