- हत्या कर बदमाश फेंक थे गए डेड बॉडी

- शिनाख्त के अभाव में नहीं खुल सका राज

<- हत्या कर बदमाश फेंक थे गए डेड बॉडी

- शिनाख्त के अभाव में नहीं खुल सका राज

GORAKHPUR:

GORAKHPUR: बेरहमी से कत्ल करहाइवे किनारे फेंकी गई बेटियों की आत्माएं इंसाफ के लिए भटक रही हैं। कातिलों की तलाश तो दूर पुलिस उनकी पहचान तक नहीं करा सकी है। पहचान के अभाव में हत्या की वजहें सामने नहीं आ सकीं। कई मामलों में पुलिस की जबर्दस्त छिछालेदर भी हुई। खोराबार एरिया में फोरलेन पर हत्याकर फेंकी गई युवती की डेड बॉडी की पहचान नहीं हो सकी। पोस्टमॉर्टम की औपचारिकता के बाद पुलिस पहले की तरह इसे भूल जाने की तैयारी में लगी है।

म्0 का कराया अंतिम संस्कार

जिले में लावारिस लाशों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा। इनमें कुछ हत्या करके फेंकी गई तो कुछ की संदिग्ध मौत हो गई। तीन दिन तक मृतक के परिजनों का इंतजार करके पुलिस ने डेड बॉडी का अंतिम संस्कार करा दिया। वर्ष ख्0क्भ् में जनवरी मंथ से लेकर दिसंबर के अंत तक पुलिस ने भ्म् लावारिस व्यक्तियों की डेड बॉडी का डिस्पोजल किया। इनमें ख्क् मृतकों की पहचान होनी बाकी है।

लावारिस हाल मिली डेड बॉडी

लावारिस हाल पहचान शिनाख्त बाकी

पुरुष महिला पुरुष महिला पुरुष / महिला

ब्फ् क्फ् ख्8 07 ख्क्

इनको नहीं मिल सका इंसाफ

वर्ष ख्0क्भ् के बड़े मामले

फ्क् दिसंबर ख्0क्भ्: खोराबार एरिया के बहरामपुर में फोरलेन के किनारे अज्ञात युवती की हत्या कर फेंकी गई डेड बॉडी मिली। गोली मारकर हत्या करने के बाद बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए चेहरा कूच दिया था।

क्क् सितंबर ख्0क्भ्: खोराबार एरिया के लालपुर टीकर में भ्0 साल की महिला की डेड बॉडी मिली। पहचान न होने पर पुलिस ने दाह संस्कार करा दिया। हत्या का मुकदमा दर्ज करके पुलिस भूल गई।

ख्8 जुलाई ख्0क्भ्: खोराबार एरिया के गौर बरसाइत में राप्ती नदी से पुलिस ने महिला का शव बरामद किया। हत्या करके फेंकी गई डेड बॉडी के नाक और मुंह से खून बह रहा था।

जून ख्0क्भ्: सहजनवां के चड़राव में युवती का अधजला शव बरामद हुआ। अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

ख्8 अप्रैल ख्0क्भ्: खोराबार एरिया के कुरमौल गांव के पास फोरलेन की नीचे युवती की डेड बॉडी मिली। सिर और चेहरे को रॉड से कूच दिया गया था। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।

वर्ष ख्0क्ब् के बड़े मामले

क्0 अगस्त ख्0क्ब् सहजनवां एरिया में कसरवल के पास झाडि़यों में युवती की डेड बॉडी मिली। दो दिनों बाद उसकी पहचान होने का दावा किया गया। हरैया निवासी एक अधिवक्ता ने उसको अपनी बेटी बताई। लेकिन सर्विलांस की मदद से बस्ती पुलिस ने अधिवक्ता की बेटी और उसका अपहरण करने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया। इससे डेड बॉडी की पहचान नहीं हो सकी।

09 अक्टूबर ख्0क्ब् को उरुवा एरिया के टड़वा श्रीराम के पास झाडि़यों में युवती की डेड बॉडी मिली। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने कोरम पूरा कर लिया।

09 मई ख्0क्ब् कैंट एरिया में रेलवे बस स्टेशन पर बॉक्स में युवती की डेड बॉडी मिली। हत्या के बाद कहीं से लाकर लाश को उतारा गया था। शाहपुर इलाके के आवास विकास कॉलोनी की एक फैमिली ने मृतका को अपनी बेटी बताया। परिवार के लोगों ने मृतका का अंतिम संस्कार करा दिया। लेकिन बाद में पुलिस ने फरीदाबाद-हरदोई से मिले सुराग के आधार पर लापता युवती को बरामद कर लिया। बाक्स वाली युवती की पहचान अधूरी रह गई।

परिजन हों इनवॉल्व तो केस कैसे हो सॉल्व?

हत्या कर फेंकी गई महिलाओं और युवतियों की पहचान कराने में पुलिस नाकाम रहती है। पुलिस का कहना है कि कई बार दूर दराज लाकर डेड बॉडी को ठिकाने लगाया जाता है। डेड बॉडी मिलने पर पुलिस हर जगह सूचना प्रसारित करती है। लंबी प्रक्रिया के चलते इसमें विलंब हो जाता है। इसके अलावा कई बार परिजनों की मिलीभगत होती है। तो मुकदमे में फंसने के डर से परिजन खुद ही सामने नहीं आते। कई मामलों में ऐसा हो चुका है।

क्या करती है पुलिस

लावारिस लाशों की बरामदगी पर पुलिस उसे पोस्टमॉर्टम हाउस की मॉर्चरी में रखवा देती है। तीन दिनों तक परिजनों के आने का इंतजार करके उसका पोस्टमॉर्टम कराया जाता है। इस बीच जरूरी सबूत इकट्ठा कर लिए जाते हैं। मृत व्यक्ति के कपड़े, उसके शरीर पर मिले जेवर, पहचान इत्यादि पुलिस सुरक्षित रख लेती है। रेप के बाद हत्या, हत्या के मामलों में डीएनए जांच के लिए सैंपल भी कलेक्ट किए जाते हैं। लावारिस डेड बॉडी मिलने के संबंध में सूचना जारी की जाती है। पब्लिक प्लेस पर डेड बॉडी की फोटो सहित पोस्टर चस्पा करने का नियम है। इसके अलावा जिला अपराध रिकार्ड ब्यूरो और नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो को सूचना भेजी जाती है। किसी थाना में मृतक के संबंध में कोई सूचना दर्ज होने पर पहचान करने में आसानी होती है। लेकिन इस प्रक्रिया में होने वाली लापरवाही से मामले पेडिंग होते चले जाते हैं। कातिलों को पकड़ पाना मुश्किल होता है।

खोराबार एरिया में मिली युवती की पहचान कराने की पूरी कोशिश की जा रही है। उसका पोस्टमॉर्टम कराकर जरूरी साक्ष्य संकलित कर लिए जाएंगे। गोरखपुर रेंज के सभी जिलों से संपर्क साधा गया, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस टीम इस पर वर्क कर रही है।

लव कुमार, एसएसपी, गोरखपुर