गोरखपुर (ब्यूरो)। इसी तरह गीडा एरिया में 10वीं की छात्रा का शव दुपट्टे के सहारे लटका नजर आया। दोनों ही थानों की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मौत का कारण पता कर रही है।
पिता ने देखा बेटे का लटकता शव
पहला मामले में शाहपुर थाना क्षेत्र के मानस विहार कॉलोनी निवासी सुमंत ओझा (38 ) का फंदे से लटकटा संदिग्ध हालत में शव गुरुवार को सुबह मिलने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह मृतक सुमंत ओझा के पिता कोदई प्रसाद ओझा नोएडा से गोरखपुर अपने मकान मानस विहार कॉलोनी पहुंचे तो गेट खोलकर अंदर कमरे में घुसे तो देखा की स्टोर रूम में बेटा सुमंत ओझा का शव फंदे से लटक रहा है। नीचे फर्श पर मुंह से खून गिरा पड़ा है।
पुलिस को दी सूचना
कोदई प्रसाद ओझा ने डायल 112 पुलिस व शाहपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर डायल 112, शाहपुर पुलिस और फारेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल व पूछताछ कर शव को पीएम के लिए भेजा। मृतक के पिता केपी ओझा नोएडा में में परिवार के साथ रहते हैं। तीन बेटा में दो बेटा भी वहीं रहते हैं। दूसरे नंबर का सुमंत ओझा मानस विहार कॉलोनी मकान पर परिवार के साथ रहकर ऑटो चलाता है। सुमंत के दो बेटा देवा आशीष 12 और प्रज्ञान 9 वर्ष के है। पत्नी रानी एक हफ्ते पहले देवरिया जिले के रुद्रपुर बरांव मायके गई थी। सुमंत अकेले मकान में रह रहा था। मृतक के पिता केपी ओझा ने बताया कि तीन दिन से बेटा सुमंत से बात नहीं हुई है । मकान पर पहुंचा तो फंदे से शव लटकते देखने को मिला है। शाहपुर थाना प्रभारी शशिभूषण राय का कहना है कि युवक का शव दो दिन से फंदे से लटक रहा था। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।
बाबा के साथ रहती थी किशोरी
गीडा थाना क्षेत्र के अड़ीलापार में किशोरी का शव फंदे से लटकता मिला। बताया जा रहा है कि अड़ीलापार निवासी स्वर्गीय जितेंद्र की पुत्री अंशिका उर्फ लक्ष्मी अपने बाबा के साथ रहती है। किशोरी के पिता की मौत दस वर्ष पहले हो गई है। उसकी मां आठ वर्ष पहले दूसरी शादी करके घघसरा में रहती है। किशोरी गांव के ही प्राइवेट स्कूल में क्लास दस की छात्रा थी। बुधवार को दादी खाना खाकर गांव में गई थी और उसकी चाची बैंक गई थी। किशोरी घर ने अकेली थी। दादी 11 बजे के करीब घर आई तो किशोरी दिखाई नहीं दी। जब पहली मंजिल पर जाकर देखा तो वह पंखे से दुप्पटे के सहारे लटकी हुई थी। घरवालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।