- बाघागाड़ा पुल के नीचे मिली डेड बॉडी
- शरीर पर गंभीर चोट के निशान, हत्या की आशंका
GORAKHPUR:
बेलीपार एरिया के बाघागाड़ा फोरलेन पुल के नीचे अधेड़ की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। रविवार की सुबह नदी की ओर गए लोगों ने डेड बॉडी देखकर पुलिस को सूचना दी। बाद में अधेड़ की पहचान बांसगांव एरिया के भीटी तिवारी निवासी ओम प्रकाश के रूप में हुई। वह ट्रांसपोर्ट गाइड का काम करता था।
शनिवार की शाम घर से निकला था ओम प्रकाश
बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए ओम प्रकाश रुस्तमपुर मोहल्ले में रहकर काम करता था। बाघागाड़ा और एकला मंडी उसका कार्यक्षेत्र था। शनिवार की शाम करीब सात बजे वह घर से निकला। देर रात तक उसके घर न पहुंचने पर फैमिली मेंबर्स टेंशन में आ गए। रविवार की सुबह पुलिस ने ओम प्रकाश के बारे में उसकी पत्नी नीता को जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने पहचान की।
हत्या के बाद फेंकी डेड बॉडी
ओम प्रकाश के बदन पर चोटों के गंभीर निशान थे। नाक और मुंह से खून निकला था। पीठ पर चोट और बाएं हाथ की कोहनी पर चोट से लोगों ने हत्या की आशंका जताई। कानूनी औपचारिकता पूरी करके पुलिस जांच में जुट गई। ओम प्रकाश की तीन बेटियों की शादी हो गई है। छोटा बेटा हरिओम नौवीं में पढ़ता है। पत्नी और बेटे ने किसी से कोई रंजिश न होने से इनकार किया है।
घरवालों ने किसी से दुश्मनी से इनकार किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की वजह सामने आ सकेगी। हत्या की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
पीयूष कुमार, एसओ बेलीपार