- बीस दिन के अंदर हत्या कर फेंकी गई पांच लाशें
- अभी तक लाशों की नहीं हो सकी पहचान
GORAKHPUR : सिटी और ग्रामीण एरिया में बीस दिन के अंदर पांच लाशें मिली हैं। इनमें से चार की शिनाख्त तक पुलिस नहीं कर पाई है। लावारिस लाशों के राज का खुलासा करने में पुलिस फिसड्डी है। चार लाशें महिलाओं की हैं और एक आठ साल के मासूम की। पुलिस न तो ये पता लगा पाई कि लाश किसकी है, न ही हत्या से जुड़ा कोई सुराग पुलिस के हाथ लगा है।
केस 1
चौरीचौरा के तरकुलहा मंदिर परिसर में 26 वर्षीय महिला की लाश चबूतरे पर मिली थी। लाश के पास पॉलिथिन में कास्मेटिक्स का कुछ सामान और शराब की बोतलें पाई गई थी। मेले के शॉप ओनर्स से पूछताछ में पता चला कि महिला के साथ चार लड़कों को देखा गया था, लेकिन अभी तक मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है।
केस 2
कैंट एरिया के रेल म्युजियम के पास अनिता नामक महिला की हत्या कर लाश फेंकी गयी थी। वह 31 जुलाई को ड्यूटी के लिए घर से निकली थी। अभी तक इस मामले में पुलिस खाली हाथ है।
केस 3
बेलीपार के शेरगढ़ गांव के समीप सुनसान एरिया में एक 20 वर्षीय महिला की लाश मिली थी। शव पूरी तरह से सड़ चुका था और उसमें कीड़े पड़ गए थे। साथ ही लाश से तेज दुर्गध उठ रही थी। शव की ना तो शिनाख्त हो सकी और ना ही हत्यारों का पता चल सका।
केस 4
खोराबार के कुसम्ही जंगल के पास झाड़ी में 30 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। मामले में वेंस्डे को पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को बुलाकर पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। एरिया में चर्चा है कि महिला किसी हाई प्रोफाइल के घर की है। वहीं देवरिया बाईपास बिंदटोलिया के पास स्थित झाड़ी में एक आठ वर्षीय मासूम की लाश मिली थी। इस बारे में चर्चा थी कि कहीं ये कुसम्ही जंगल में मिली महिला का बेटा तो नहीं। अभी तक दोनों डेड?बॉडीज का राज फाश नहीं हो सका है।
लावारिस लाशों की पहचान के लिए फोटो और कपड़े सुरक्षित रख लिए जाते हैं। अगर कोई व्यक्ति तलाश में आता है तो पहचान कराई जाती है। मामलों में तफ्तीश जारी है। जल्द सुलझा लिया जाएगा।
रामाशीष यादव, एसओ खोराबार