गोरखपुर (ब्यूरो)। जिसकी पहचान कैंपियरगंज लोहरपुरवा निवासी 30 वर्षीय पृथ्वीराज के रूप में हुई। जबकि पीपीगंज थाना क्षेत्र के जसवल बाजार चौराहे से सिसई के बीच एक युवती का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
शाहपुर स्थित नाले में मिला शव
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 9 बजे स्पोट्र्स कॉलेज बाईपास रोड स्थित अभिज्ञा हार्ट एंड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कर्मचारियों ने पास के नाले में एक युवक के शव को देखा। कर्मचारियों ने डायल 112 और शाहपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। मृत युवक ने जिंस पैंट और शर्ट पहन रखा था। नाक से खून निकला हुआ था। पुलिस द्वारा शव के कपड़ों की जांच में पाकेट से आधार कार्ड मिला जिससे मृतक की पहचान हुई। पुलिस को एक मोबाइल फोन भी नाले में गिरा हुआ मिला है। शाहपुर थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया कि मृतक युवक की पहचान आधार कार्ड से हो गई है। शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी।
सड़क के किनारे मिला युवती का शव
पीपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जसवल बाजार चौराहे से सिसई के बीच एक अज्ञात 25 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पीपीगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है, और शिनाख्त के प्रयास में लगी है। आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर उसकी हत्या कर शव लाकर यहां फेंका गया है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
मामले की जानकारी होते ही मौके पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज रत्नेश्वर सिंह और थानाध्यक्ष पीपीगंज आशीष कुमार सिंह पहुंचे। पुलिस ने शव की पहचान के लिए अगल-बगल के दर्जनों गांवों में प्रयास किया। लेकिन पहचान नहीं हो पाई। पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि यह मार्ग जनपद गोरखपुर और संतकबीरनगर जनपद को जोड़ता है। आशंका है कि हत्या के बाद शव को लाकर यहां फेंका गया हैं।