-डीडीयूजीयू शिक्षा संकाय विभाग की तरफ से निकाली गई स्वच्छता जागरुकता रैली

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू की तरफ से मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान शुक्रवार को शिक्षा शास्त्र विभाग ने स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली। वीसी की पत्नी प्रो। मधु कुमार ने रैली का स्वागत किया और स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया।

वीसी ने दिखाई हरी झंडी

रैली को वीसी प्रो। अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। प्रधानमंत्री ने नारा दिया था हमारा भारत स्वच्छ भारत। उनके इस नारे पर अमल करते हुए यूनिवर्सिटी में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शिक्षा शास्त्र के स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली। रैली से युवाओं में यह संदेश जाएगा कि वह अपने शहर और यूनिवर्सिटी को स्वच्छ रखें।

वीसी ने कहा कि देश में स्वच्छता रहेगी तो लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। उन्होंने शिक्षा संकाय के टीचर्स और स्टूडेंट्स को इस आयोजन के लिए बधाई दी। रैली शिक्षा शास्त्र विभाग से निकलकर डीवीएनपीजी कॉलेज, आरटीओ, अमृत कलावीथिका, यूनिवर्सिटी मेन गेट, जिलाधिकारी आवास होते हुए वापस शिक्षा शास्त्र विभाग में आकर समाप्त हुई। रैली की समाप्ति पर बीएड प्रभारी प्रो। शौभा गौड़ ने सभी के प्रति आभार जताया। मौके पर संकायध्यक्ष प्रो। शैलजा सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो। सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मुख्य नियंता प्रो। सतीश चंद्र पांडेय, प्रो। एनबी भोक्ता, प्रो। सुमित्रा सिंह आदि मौजूद थे।