- DDUGU के स्टूडेंट्स पब्लिक को सिखा रहे कैशलेस के गुर

- UGC ने जारी किया निर्देश, वॉलंटियर्स ने हीरापुरी कॉलोनी के लोगों को किया अवेयर

GORAKHPUR: देश में कैशलेस ट्रांजेक्शन की मुहिम चल रही है। इस तरफ अब यूजीसी के निर्देश पर डीडीयूजीयू ने भी कदम बढ़ा दिया है। यूजीसी ने कहा है सभी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स कैशलेस ट्रांजैक्शन के प्रति अवेयरनेस के लिए कैंपेन चलाएं। इस पर डीडीयूजीयू में तुरंत अमल शुरू हो गया है। मंगलवार को वालंटियर्स ने कई जगहों पर पब्लिक को कैशलेस के संबंध में अवेयर किया।

शुरू हुआ कैंपेन

यूजीसी की तरफ से निर्देश मिलने के बाद डीडीयूजीयू एनएसएस को-ऑर्डिनेटर प्रो। अजय कुमार शुक्ला ने एनएसएस वॉलंटियर्स को पूरी योजना बताई और कैंपेन शुरू करने को कहा। पहले वॉलंटियर्स ने खुद कैशलेस के बारे में पूरी जानकारी ली और फिर कैंपेन शुरू कर दिया। वालंटियर्स ने मंगलवार दोपहर दो बजे हीरापुरी कॉलोनी में अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया। को-ऑर्डिनेटर प्रो। अजय कुमार शुक्ला व कार्यक्रम अधिकारी प्रो। शरद मिश्रा के नेतृत्व में लगभग 20 से ज्यादा वॉलंटियर्स की टोली ने मोहल्ले में घूम-घूमकर लोगों को कैशलेस ट्रांजैक्शन के फायदे बताए।

मोबाइल ऐप की दी जानकारी

वॉलंटियर सूर्याश रमण त्रिपाठी ने हीरापुरी कॉलोनी में रहने वाली अर्चना मिश्रा को समझाते हुए मोबाइल पर उपलब्ध सभी तरीके के ई-ट्रांजैक्शन ऐप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पेटीएम जैसे ऐप पेमेंट को कैसे आसान बना सकते हैं। इसी क्रम में सुरभि चौधरी और समृद्धि चौरसिया ने क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के महत्व के बारे में कॉलोनीवासियों को बताया। इस मौके पर वॉलंटियर तान्या चौधरी, आस्था सिंह, दीपिका चौरसिया, भीमसेन सिंह, अमन निगम, गणेश पाठक, अभिनव, सिद्धार्थ गौतम, सौरभ, हर्षित, राहुल, विजय मौजूद रहे।

कैशलेस के बताए फायदे

- क्रेडिट या डेबिट कार्ड से किसी भी वस्तु की खरीदारी कर सकते हैं

- बिजली का बिल जमा कर सकते हैं

- घर बैठे-बैठ शॉपिंग कर सकते हैं

- किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में बगैर कैश के अपना कार्य करा सकते हैं।

- फीस जमा करने से लेकर ट्रैवलिंग आप विदआउट कैश कर सकते हैं।

वर्जन

कैशलेस ट्रांजैक्शन के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम स्टार्ट कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी से स्टार्ट यह प्रोग्राम सभी कॉलेजों और शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा। इससे निश्चित तौर पर पब्लिक कैसलेस ट्रांजैक्शन को लेकर जागरूक होगी।

- प्रो। अजय कुमार शुक्ला, को-ऑर्डिनेटर, एनएसएस, डीडीयूजीयू