- 12वीं में कम मार्क्स आने के बाद सप्लीमेंट्री एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के सामने आई प्राब्लम
- सप्लीमेंट्री का रिजल्ट अब तक नहीं आने से यूजी में नहीं हो पा रहा एडमिशन
GORAKHPUR: सर प्लीज मेरा एडमिशन ले लीजिए। सप्लीमेंट्री की परीक्षा मैने जून में दी थी लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं आया है। रिजल्ट आते ही मैं मार्कशीट जमा कर दूंगी। नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्कूल की एक छात्रा सिविल लाइंस स्थित सेंट जोसेफ वूमेंस कॉलेज में बीए फर्स्ट इयर में दाखिला लेने के लिए गुहार लगा रही थी। लेकिन, डाक्यूमेंट्स कंप्लीट न होने से छात्रा का दाखिला नहीं हो सका। सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट नहीं आने के कारण ऐसे कितने ही स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए मारा-मारा फिर रहे हैं।
नहीं तो फ्यूचर हो सकता है चौपट
सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के 12वीं रिजल्ट डिक्लेयर हुए तीन महीने से अधिक हो चुके हैं। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं स्टूडेंट्स जिनके एक विषय में कम मार्क्स आए हैं, उनके सप्लीमेंट्री एग्जाम भी हो चुके हैं, लेकिन सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट नहीं आने से 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स के सामने काफी दिक्कतें आ रही हैं।
जून में हुआ था सप्लीमेंट्री एग्जाम
रूस्तमपुर की रहने वाली स्वाती बताती हैं कि उनके फिजिक्स में नंबर कम थे। इसके लिए वे जून माह में सप्लीमेंट्री का एग्जाम दी थी, लेकिन उनका एडमिशन बीएससी मैथ में नहीं हो रहा है। जब तक पूरी तरह से मार्कशीट कंप्लीट नहीं मिल जाती है तब तक बीएससी में दाखिला नहीं हो सकता है। ऐसे करीब सैकड़ों स्टूडेंट्स हैं। जिन्होंने सप्लीमेंट्री का एग्जाम दिया और उनका एडमिशन नहीं हो पा रहा है।
भर दिया है अप्लीकेशन फॉर्म
बशारतपुर की रहने वाली रूपाली बताती हैं कि उनके मार्क्स कम थे। उन्होंने कॉलेज में बीकॉम में एडमिशन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर दिया है, लेकिन 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के रिजल्ट नहीं आने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। अगस्त माह में भी रिजल्ट डिक्लेयर नहीं होगा तो यूजी में एडमिशन होना मुश्किल हो जाएगा। लेकिन सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो दो से तीन दिनों में रिजल्ट डिक्लेयर हो जाएगा।