छात्रसंघ चुनाव के लिए यूनिवर्सिटी ने पूरी की तैयारियां
चुनाव अधिकारी और पुलिस ने जारी किए जरूरी निर्देश
GORAKHPUR: छात्रसंघ चुनाव के नामांकन पचरें की बिक्री के बाद दो दिवसीय नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है। मंगलवार को पदाधिकारी पद के प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे। जबकि प्रतिनिधियों के पर्चा दाखिले के लिए बुधवार का दिन तय है। नामांकन सुबह 11 बजे से तीन बजे तक दाखिल किया जा सकेगा। वाइस चांसलर प्रो। अशोक कुमार और चुनाव अधिकारी प्रो। संजय बैजल ने सीओ कैंट की मौजूदगी में सोमवार को पत्रकारों को बताया कि प्रत्याशियों की गतिविधियों को लेकर पूरे शहर में वीडियो रिकार्डिंग कराई जा रही है।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को जुलूस के साथ आने की इजाजत नहीं होगी। एक प्रत्याशी को ज्यादा-ज्यादा पांच समर्थकों को साथ आने की अनुमति दी गई है। बताया कि जांच के बाद नामांकन सही पाए जाने पर हर प्रत्याशी को अपने एक एजेंट का नाम देना होगा, जिसे मतदान और मतगणना के दौरान प्रत्याशी के साथ रहने की इजाजत होगी।
आपदा प्रबंधन के छात्र भी देंगे वोट
पिछले सत्र के आपदा प्रबंधन के स्टूडेंट्स भी इस चुनाव में वोट दे सकेंगे। उनकी परीक्षा न हो पाने के चलते यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें यह छूट दी है। यही अनुमति विधि के उन विद्यार्थियों को दी गई है, जिनका सत्र नियि1मत नहीं है।
एडमिशन प्रक्रिया हुई बंद
खाली सीटों वाले विभागों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया पर छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर वाइस चांसलर ने रोक लगा दी है। ऐसा वोटर लिस्ट का अंतिम रूप देने के लिए किया गया है। यह प्रक्रिया अब चुनाव के बाद शुरू होगी। इस दौरान रिन्यूवल प्रक्रिया भी ठप रहेगी।