GORAKHPUR:
डीडीयूजीयू में छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराने को लेकर चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को मीटिंग की। मीटिंग में 20 या 21 सितंबर में से किसी एक दिन छात्रसंघ चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। जिला प्रशासन की ओर से भी 20 से 30 सितंबर के बीच छात्रसंघ चुनाव कराने की बात कही थी। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। छात्रसंघ चुनाव अधिकारी प्रो। संजय बैजल ने बताया कि शनिवार को छात्रसंघ चुनाव के विस्तृत कार्यक्रम के साथ छात्रसंघ चुनाव की डेट डिक्लेयर कर दी जाएगी। वहीं प्रो। संजय बैजल ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से छात्रसंघ चुनाव में मदद नहीं की जा रही है। छात्रनेताओं के दबाव और पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैये के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती के लिए कहा गया था, लेकिन शुक्रवार को महज दो चार पुलिस कर्मियों को ही भेजा गया था। जो बेहद कम है।