गोरखपुर (ब्यूरो)। सोशल मैसेजिंग ऐप में इस फीचर को हाल ही में पेश किया गया है। इसके जरिए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी से जुड़ी सारी अपडेट तुरंत मिल जाएगी। हाल ही में पीएम मोदी ने भी अपना चैनल शुरू किया है।
क्या है वॉट्सऐप चैनल?
चैनल एडमिन के लिए टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने के लिए वन-वे ब्रॉडकास्क टूल है। चैनल व्हाट्सएप पर अपडेट नामक एक नए टैब में मिलेंगे। यहां आपको स्टेटस और आपकी ओर से फॉलो किए जा रहे चैनल मिलेंगे। यह परिवार, दोस्तों और कम्युनिटी के साथ होने वाली चैट से अलग है। यूनिवर्सिटी के चैनल को फॉलो करने से आपका फोन नंबर एडमिन या अन्य फॉलोअर्स को दिखाई नहीं देगा।
मिलेंगी यूनिवर्सिटी से जुड़ी अपडेट्स
वीसी प्रो। पूनम टंडन ने बताया कि यूनिवर्सिटी के वॉट्सऐप चैनल पर यूनिवर्सिटी से जुड़ी सारी अपडेट्स मिलेंगी। वॉट्सऐप पर हर कोई एक्टिव रहता है। इसलिए कोई भी सूचना रियल टाइम में यूनिवर्सिटी के स्टेकहोल्डर्स के पास पहुंच जाएंगी।
चैनल को सर्च कर सकेंगे यूजर्स
यूजर्स किसी भी चैनल को फॉलो करने के लिए उसे सर्च कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के चैनल को फॉलो करने के लिए आपको DDU Gorakhpur University-Official सर्च करना होगा।