गोरखपुर (ब्यूरो)।उनके खिलाफ साल 2015 में गोरखपुर यूनिवर्सिटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने अभद्रता का आरोप लगाया था। ऐसे में बॉम्बे सिक्योरिटी के गार्ड ने डॉ। राधा मोहन अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन था। अब इस मामले में अब कोर्ट का फैसला आया है। जिसमें कोर्ट ने डॉ। आरएमडी अग्रवाल को दोषमुक्त करार देते हुए केस से बरी कर दिया।
साल 2015 का है मामला
यह 27 मई 2015 का मामला है। गोरखपुर यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार को सुबह बंद कर दिया गया था। टहलने गए लोगों ने हंगामा कर दिया था। नागरिकों की सूचना पर तत्कालीन नगर विधायक और वर्तमान में राज्य सभा सदस्य डॉ। राधा मोहन अग्रवाल भी पहुंच गए। इसी बीच गेट का ताला तोड़ दिया गया। इस यूनिवर्सिटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने अभद्रता का आरोप लगाया था। ऐसे में बॉम्बे सिक्योरिटी के गार्ड ने डॉ। राधा मोहन अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज कराया था।
पहले भी हो चुके हैं दोषमुक्त
वहीं, राज्यसभा सांसद डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल ने कोर्ट से बरी होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास था कि राजनैतिक द्वेष के साथ दर्ज कराए गए मुकदमे में मुझे न्याय मिलेगा। मैं आभारी हूं न्यायालय का, जहां से मेरिट के आधार पर फैसला दिया गया है।