गोरखपुर (ब्यूरो)।स्टूडेंट्स एग्जाम देने के बाद करीब पांच महीने से इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यूनिवर्सिटी में इवेन सेमेस्टर के एग्जाम मई-जून में आयोजित किए गए थे। तब दावा किया गया था कि जुलाई के लास्ट और अगस्त महीने तक सभी एग्जाम्स का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी भी कुछ प्रोग्राम्स के रिजल्ट पेंडिंग हैं।

15 दिसंबर से एग्जाम

यूनिवर्सिटी में इंटर्नल और प्रैक्टिकल 15 नवंबर और ऑड सेमेस्टर एग्जाम 15 दिसंबर से प्रस्तावित हैं। एग्जाम की डेट तय होने के बाद भी पिछले सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं आने से स्टूडेंट्स आक्रोशित थे। जल्द रिजल्ट जारी करने के लिए वीसी प्रो। पूनम टंडन ने एग्जामिनेशन कंट्रोलर ऑफिस के साथ प्रो। हिमांशु पांडेय को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी।

140 कॉलेजों के रिजल्ट जारी

अब जाकर कुल 140 कॉलेजों के यूजी और पीजी के विभिन्न विषयों के करीब 1.40 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कया गया है। सभी रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।