गोरखपुर (ब्यूरो)।कोशिश करनी चाहिए है कि इंडस्ट्री की मांग के अनुसार पाठ्यक्रम बनाए जाएं। डॉ। राय मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एडी बिल्डिंग के कमेटी हाल में Óभारत में उच्च शिक्षा की चुनौतियां तथा उत्तर प्रदेशÓ को लेकर अपने विशेष कार्य योजना के बारे में चर्चा कर रहे थे। उन्होंने गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ओर से शुरू किए गए नए प्रोफेशनल और इंटरडिसीप्लिनरी कोर्सेज की तारीफ की। उत्तर प्रदेश तथा पूर्वांचल में व्याप्त अवसरों पर चर्चा करते हुए कहा कि युवा जनसंख्या सबसे बड़ी पूंजी है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में उच्च शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। उच्च शिक्षा ही उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सेतु बन सकता है।
डॉ। राय ने सीएम योगी आदित्यनाथ के शिक्षा सलाहकार प्रो। डीपी ङ्क्षसह से भी मुलाकात की। एक विशेष योजना पर चर्चा की, जिससे भारतीय बच्चों को भारत में कम पैसे से शिक्षा दी जाए और उन्हें अमेरिका में नौकरी पाने के लिए तैयार किया जाए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए वीसी प्रो। राजेश ङ्क्षसह ने कहा कि हमें डॉ। राय के अनुभवों, उत्तर प्रदेश तथा पूर्वांचल के विकास में योगदान के उनके प्रतिबद्धता का लाभ लेने की आवश्यकता है।
अंतरराष्ट्रीय संबंधों के सलाहकार बनाने का प्रस्ताव
चर्चा के दौरान वीसी प्रो। राजेश ङ्क्षसह ने घोषणा की कि डॉ। संजय राय को यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के सलाहकार का पद स्वीकार करने का प्रस्ताव देंगे। वह अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से करार करने और अन्य शैक्षणिक एवं शोध आदान-प्रदान में विश्वविद्यायल की सहायता करेंगे। विद्यालय को गूगल, इंटेल, माइक्रोसाफ्ट, एप्पल तथा एमआइटी जैसे संस्थानों को जोड़ा जाएगा, जिससे रोजगार परक पाठ्यक्रमों को संचालित किया जाए।
पंडित रामबली राय फेलोशिप व स्वर्ण पदक
वीसी प्रो। राजेश सिंह ने कहा कि डॉ। संजय राय के दादा पंडित रामबली राय के नाम पर फेलोशिप तथा स्वर्ण पदक प्रदान करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रस्ताव भी तैयार करेगा।