- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की कर रहे थे मांग

- रजिस्ट्रार व सीओ के आश्वासन के बाद हटाया जाम

GORAKHPUR: पिछले कुछ दिनों से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परिसर व हॉस्टल में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर विश्वविद्यालय छात्रों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। विश्वविद्यालय खुलते ही छात्र नेता पवन पांडेय और अनूप मद्धेशिया के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के बाद ये छात्र गेट पर ही धरने पर बैठ गए। करीब आधे घंटे के धरने और नारेबाजी के बाद जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनका संज्ञान नहीं लिया तो इनका आक्रोश बढ़ गया। नाराज छात्रों ने गेट के सामने का रास्ता जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

हॉस्टल पर तैनात हुई पीएसी

जब यह जानकारी विश्वविद्यालय व पुलिस प्रशासन को मिली तो उनके हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद, मुख्य नियंता प्रो। सतीश चंद्र पांडेय के साथ और सीओ कैंट अभय मिश्रा चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर पहुंचे। जिम्मेदारों को देख छात्र बिफर पड़े और उन्होंने अपनी मांग खुले तौर पर उनके सामने रखी। छात्रों की मांग थी कि हॉस्टल समेत सभी हिस्सों में उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए। इसके लिए विश्वविद्यालय व हॉस्टल गेट पर पीएसी बल तैनात किया जाए। साथ ही हॉस्टल पर पुलिस चौकी स्थापित कर उसमें रह रहे छात्रों को भयमुक्त वातावरण्ा दिया जाए।

सुरक्षा के आश्वासन पर हटा जाम

छात्रों की बात गंभीरता से सुनने के बाद रजिस्ट्रार व सीओ ने सुरक्षा के आश्वासन के साथ जाम हटाया और उसके बाद छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए कार्यालय में बुलाया। कार्यालय में विस्तार से बातचीत के बाद रजिस्ट्रार और सीओ ने उन्हें आश्वस्त किया कि बहुत जल्द हॉस्टल व विश्वविद्यालय गेट पर पीएसी बल तैनात कर दिया जाएगा। दोनों अधिकारियों के आश्वासन के बाद छात्र इस चेतावनी के साथ वापस लौट गए कि यदि मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो वे फिर से धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में निहाल पांडेय, तुषार यादव, राजन पांडेय, आदित्य मिश्रा, श्वेतांश पांडेय, राघवेंद्र सिंह, विकास सिंह, यशपाल सिंह, संतोष यादव, निखिल पांडेय, रवि राय आदि शामिल रहे।

-------

रजिस्ट्रार ने डीएम-एसएसपी को लिखा पत्र

छात्रों से विस्तार से बातचीत के बाद रजिस्ट्रार ने उनसे मांगों का ज्ञापन लिया। ज्ञापन पर अध्ययन के बाद रजिस्ट्रार की ओर से डीएम और एसएसपी को पत्र लिखा गया, जिसमें विश्वविद्यालय की कानून व्यवस्था की दुरुस्तगी के लिए पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल की मांग की गई है। रजिस्ट्रार के पत्र के साथ विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों का वह मांग पत्र भी संलग्न किया गया है, जिसमें परिसर में फैले अराजकता जिक्र है।

--------

हास्टलों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत के बाद रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद ने शाम में सभी छात्र हॉस्टल के अभिरक्षकों व अधीक्षकों की बैठक बुलाई और सुरक्षा को लेकर गंभीर चर्चा की। बैठक में तय हुआ कि सभी हॉस्टलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे छात्रों की गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके। इसके अलावा बैठक में हॉस्टल के मुख्य गेट पर एक सुरक्षा कक्ष बनाए जाने पर सहमति बनी, जहां से हॉस्टल परिसर में आने वाले हर छात्र व बाहरी व्यक्ति पर नजर रखी जा सके। इस दौरान यह तय हुआ कि सभी हॉस्टलों में रह रहे छात्रों की वैधता की जांच जल्द की जाएगी, जिससे अवैध कब्जाधारियों को बाहर किया जा सके। बैठक के बाद इस जांच प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पुलिस व प्रशासन को मदद के लिए पत्र भी लिखा गया।