गोरखपुर (ब्यूरो)।कार्यक्रम के चीफ गेस्ट यूनिवर्सिटी के डिस्टिंग्विश्ड एल्युमिनस और हिमाचल प्रदेश के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीसी प्रो। राजेश सिंह ने की। राज्यपाल ने कहा कि मेरा अध्ययन इसी यूनिवर्सिटी में रहा। मुझे इस बात पर प्रसन्नता महसूस हो रही है कि यूनिवर्सिटी को नैक में 'ए प्लस प्लसÓ ग्रेड मिला। गोरखपुर यूनिवर्सिटी पूर्वांचल को शिक्षा एवं उद्यमिता का संदेश दे रही है।
उन्होंने कहा कि मैं यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। राजेश सिंह एवं परिवार के सभी सदस्यों को बधाई देता हूं। यह यूनिवर्सिटी एवं क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यूनिवर्सिटी की यह उपलब्धि मेरी भी उपलब्धि है। पूरा देश आज गोरखपुर यूनिवर्सिटी की तरफ देख रहा है। आज यूनिवर्सिटी लगभग 155 प्रोग्राम अपने स्टूडेंट्स के लिए ऑफर कर रहा है। ए प्लस प्लस ग्रेड यूनिवर्सिटी की सारस्वत यात्रा का अभिनंदन है।
सर्टिफिकेट को किया सांझा
कार्यक्रम में राज्यपाल और वीसी ने यूनिवर्सिटी को नैक की ओर से दिए गए सर्टिफिकेट को यूनिवर्सिटी परिवार के साथ पहली बार सार्वजनिक रूप से साझा किया। इस अवसर पर वीसी प्रो। राजेश सिंह ने कहा की यह सुअवसर है कि हम नैक सर्टिफिकेट पहली बार महामहिम राज्यपाल के साथ साझा कर रहे हैं। यह सेलिब्रेशन ही नहीं रियलाइजेशन भी है कि हम कहां तक पहुंचे हैं। गोरखपुर यूनिवर्सिटी देश में दूसरे नंबर की पब्लिक सेक्टर यूनिवर्सिटी है जो यहां तक आई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायरेक्टर आईक्यूएसी प्रो। अजय सिंह ने नैक की तैयारियों और यूनिवर्सिटी के विभिन्न उल्लेखनीय बिंदुओ को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो। दिव्या रानी सिंह ने किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के एल्युमिनस विभ्राट चंद कौशिक, एमएलसी डॉ। धर्मेंद्र सिंह, अंजू चौधरी, सत्या पांडेय, पूर्व विधायक डॉ। पीके राय, डॉ। भानु प्रताप सिंह, डॉ। केडी तिवारी, डॉ। धीरेंद्र प्रताप सिंह, रजिस्ट्रार विशेश्वर प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, वित्त अधिकारी संत प्रकाश सिंह, प्रॉक्टर प्रो। गोपाल प्रसाद सहित सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।