- भागीरथी कृषक महाविद्यालय महराजगंज के तीन स्टूडेंट्स ने लगाया है आरोप

- वीसी से की थी शिकायत, प्रिंसिपल सहितत बाबूओं के खिलाफ चल रही जांच

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू से संबद्ध भागीरथी कृषक महाविद्यालय के तीन स्टूडेंट्स की एग्जाम कॉपी में षड्यंत्र के मामले को लेकर बुधवार को जांच अधिकारियों ने बैठक की। इस दौरान आरोपी प्रिंसिपल और बाबूओं को तलब किया गया। मामले में दोनों पक्ष एडी बिल्डिंग में इक्ट्ठा हुए थे। इस बीच दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस होती रही। बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ। जांच अधिकारियों की बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला।

बदली गई थी कॉपी

बता दें, डीडीयूजीयू से संबद्ध भागीरथी कृषक महाविद्यालय, महाराजगंज के बीए थर्ड इयर स्टूडेंट्स कुमकुमलता, राधिका पटेल व रामनगीना यादव ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से शिकायत में कहा था कि उनकी एग्जाम कॉपी के साथ कॉलेज प्रिंसिपल ने खेल किया था। छात्रा कुमकुमलता ने वीसी को बताया कि वे बीए थर्ड इयर 2015-16 की परीक्षा में शामिल हुई थी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फ‌र्स्ट डिवीजन पास की थी। बीए फ‌र्स्ट और सेकेंड इयर में भी अच्छे अंक मिले थे। लेकिन कॉलेज के प्रिंसिपल त्रिभुवन पटेल, बाबू अभिषेक पटेल और शिक्षक दुर्गाशंकर शर्मा ने षड्यंत्र के तहत थर्ड इयर एग्जाम की कॉपी बदल दी।

फर्जी किए गए सिग्नेचर

वहीं, रामनगीना यादव ने शिकायत में कहा है की उसने बीए थर्ड इयर 2015-16 की वार्षिक परीक्षा दी है। बीए फ‌र्स्ट एवं सेकेंड इयर में अच्छे अंक मिले हैं, लेकिन बीए थर्ड इयर के अंक देखकर उसके होश उड़ गए। खुलासा हुआ कि उसकी एग्जाम कॉपी में छात्र के हस्ताक्षर नहीं हैं। इसके अलावा कॉपी में अलग-अलग हैंडराइटिंग में लिखा गया है। राजनीति शास्त्र की कॉपी खाली डाल दी गई है। बदली गई कॉपियों पर इनविजिलेटर के सिग्नेचर भी फर्जी बनाए गए हैं। इसी तरह राधिका ने वीसी को बताया था कि उसकी एग्जाम कॉपी भी बदली गई है। कॉपी में तीन-तीन हैंडराइटिंग का इस्तेमाल हुआ है।

कार्रवाई होना तय

इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से जांच टीम का गठन किया गय। जांच टीम भी कॉलेज के प्रिंसिपल और बाबू को दोषी मान रही है। टीम के प्रभारी डॉ। संजीत गुप्ता बताते हैं कि एग्जाम कॉपी से छेड़छाड़ की गई है। ऐसे में आरोपियों पर कार्रवाई तय है।