गोरखपुर (ब्यूरो)। बता दें, गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 17 जनवरी से और कॉलेजों में 22 जनवरी से यूजी और पीजी एग्जाम शुरू हो रहे हैं। इसके पहले जारी टाइम टेबल के तहत यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के एग्जाम सेम डेट पर पड़ रहे थे। इसके अलावा 23 जनवरी को यूपी टेट कॉम्पिटिटिव एग्जाम है और इस दिन भी कॉलेजों में एग्जाम कराने की तैयारी थी, जिसे लेकर कॉलेजों के प्राचार्य ने एग्जाम शेड्यूल पर आपत्ति जताते हुए टाइम टेबल में परिवर्तन की मांग की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया। टाइम टेबल के अनुसार यूनिवर्सिटी यूजी और पीजी सिलेबस के एग्जाम 17 जनवरी से 18 फरवरी तक होंगे।
स्टूडेंट्स को कोर्सेज चुनने की आजादी
एग्जाम कंट्रोलर अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया, पिछले टाइम टेबल से इस बार काफी परिवर्तन किया गया है, 17 जनवरी से कैंपस और 22 जनवरी से कॉलेजों में एग्जाम होंगे। बता
दें, यूजी और पीजी सेमेस्टर (सीबीसीएस पैटर्न) सिस्टम और पीजी सेमेस्टर सिस्टम का एग्जाम का पैटर्न एक जैसा है। दोनों एग्जाम 100 नंबर का होगा। दोनों में मिडटर्म, एंडटर्म और
प्रैक्टिकल/ट्यूटोरियल होंगे। दोनों में अंतर है, सीबीसीएस पैटर्न में कोर्सेज को चुनने की आजादी स्टूडेंट्स को दी गयी है। साथ ही क्रेडिट सिस्टम को लागू किया है। मूल्यांकन 10 पॉइंट
ग्रेड पर किया जाएगा। यानी अगर एग्जाम में कोई स्टूडेंट 70 अंक हासिल करता है तो उसे 7 ग्रेड प्रदान किया जाएगा।